Shimla: राहत कार्यों में न सरकार कभी पीछे रही, न कभी रहेगी : मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 06:41 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश की कांग्रेस सरकार न कभी राहत कार्यों में पीछे रही है और न कभी रहेगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से यह बातचीत कही। उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मंडी जिला में बादल फटने की 2 अलग-अलग घटनाओं से भारी नुक्सान हुआ है। ऐसे समय में सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल फटने की जानकारी मिलने पर जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत राहत और बचाव कार्यों का युद्ध स्तर पर संचालन किया। जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ ही तलाश, राहत एवं बचाव कार्यों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं।

वह स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहें और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगस्त माह अभी शुरू होना है और जून में ही बारिश से भारी नुक्सान हो चुका है। जान-माल के साथ ही मंडी में पेयजल योजनाओं, लोक निर्माण विभाग की सड़कों सहित अन्य सरकारी संपत्तियों को भी नुक्सान हुआ। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक बहुत अच्छा डिसीजन दिया है। शिमला में जो ग्रीन बैल्ट है, उसमें कंस्ट्रक्शन के बारे में कोई होटल वाले सुप्रीम कोर्ट गए थे तथा सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलील को सही ठहराया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल और शिमला को बचाना है तो पहाड़ पर हर जगह कंस्ट्रक्शन करना सही नहीं है।

सीएम-डिप्टी सीएम ने किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी शहर में बादल फटने के कारण 3 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है, साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

पवन ठाकुर के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से कांग्रेस नेता पवन ठाकुर के नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान सीएम के समक्ष क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांगों को रखा गया। पवन ठाकुर ने बलद्वाड़ा, सरकाघाट व जम्मन अस्पताल में डाक्टर, सरकाघाट अस्पताल के भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए धनराशि, आपदा प्रभावित सड़कों व अन्य कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपए मुहैया करवाने सहित अन्य मांगों को उठाया। इस पर सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं सरकाघाट कांग्रेस की तरफ से सीएम रिलीफ फंड के लिए 1 लाख 66 हजार रुपए के 2 चैक मुख्यमंत्री को प्रदान किए गए। इस दौरान कुल्लू से विधायक सुंदर ठाकुर भी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News