हिमाचल में इस दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार, जानें अपडेट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 12:21 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में कुदरत ने नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहाड़ों पर गिरी सफेद चादर और मैदानों में छाए कोहरे ने प्रदेश के मिजाज को पूरी तरह से बदल दिया है।
बर्फबारी और कोहरे का डबल अटैक
हिमाचल के ऊपरी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रोहतांग दर्रा, शिंकुला पास और लाहौल की खूबसूरत चंद्रा घाटी में हाल ही में हुए हिमपात ने पूरी फिजा में सिहरन पैदा कर दी है। एक तरफ जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की शीतलहर चल रही है, वहीं मैदानी इलाकों में धुंध का पहरा है।
मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर जैसे जिलों में सुबह-शाम घना कोहरा छाने से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। कम विजिबिलिटी के कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नए साल का स्वागत: बारिश और बर्फबारी के बीच
मौसम विभाग (IMD शिमला) की मानें तो प्रदेश में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच मौसम का बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ): 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यह सिस्टम सबसे ज्यादा एक्टिव रहेगा।
ऊंचाई वाले क्षेत्र: आठ पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी की उम्मीद है।
निचले इलाके: मध्यम और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आएगी।
सोमवार को शिमला समेत कई हिस्सों में बादलों और धूप की लुका-छिपी चलती रही, लेकिन सूरज ढलते ही पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है।
पर्यटकों के लिए खुशखबरी: रोहतांग में मनाएं जश्न
सफेद बर्फ के बीच नया साल मनाने की चाहत रखने वाले सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है। 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा फिलहाल पर्यटकों के लिए खुला है।
प्रशासनिक गाइडलाइंस: उपायुक्त तोरुल एस रविश के आदेशानुसार, पर्यटक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच ही दर्रे की ओर जा सकेंगे। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक भारी बर्फबारी नहीं होती, तब तक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
बर्फबारी की आहट ने न केवल पर्यटन कारोबारियों के चेहरे चमका दिए हैं, बल्कि नए साल का जश्न मनाने आ रहे मेहमानों का उत्साह भी दोगुना कर दिया है।

