बिलासपुर में नशा तस्कर पर शिकंजा: निजी बस में चरस ले जाता युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 03:51 PM (IST)
बिलासपुर, (बंशीधर): थाना बरमाणा पुलिस ने गत देर सायं नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस में सवार युवक से 164.28 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा पुलिस द्वारा गत देर सायं बी.डी.टी.एस. चौक पर नाका लगाया था तथा आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था।
इस दौरान कुल्लू की तरफ से आई एक निजी बस को निरीक्षण के लिए रोका गया। बस का निरीक्षण करते समय बस में सवार एक युवक के बैग से यह चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान 24 वर्षीय ललित निवासी पाडली डाकघर छावशा तहसील कंडाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बरमाणा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया। एस.पी. बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि की है।

