Bilaspur: हरियाणा रोडवेज की बस में सवार नेपाली युवक चरस के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 08:30 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): घुमारवीं पुलिस थाना की टीम ने बलोह टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी के दौरान हरियाणा रोडवेज की एक बस से 401.1 ग्राम चरस बरामद कर एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना घुमारवीं की टीम ने बलोह टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान हरियाणा रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका गया। जब बस की तलाशी ली ताे उसमें सवार नेपाली मूल के एक युवक के कब्जे से 401.1 ग्राम चरस बरामद हुई। 

पुलिस ने चरस काे कब्जे में लेकर आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान निम थापा (24) पुत्र कुल थापा निवासी, गांव भावरटोल, विरेननगर, जिला सुरखेत (नेपाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News