सावधान! धुंध की गिरफ्त में हिमाचल: 7 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें अपडेट

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:32 AM (IST)

शिमला। साल 2025 की विदाई और नए साल का स्वागत हिमाचल प्रदेश में बेहद रोमांचक होने वाला है। यदि आप नए साल पर बर्फ के फाहे गिरते देखने की हसरत रखते हैं, तो कुदरत आपकी यह इच्छा पूरी करने के मूड में नजर आ रही है। मौसम विभाग के ताजा संकेतों के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है, जो उत्सव के माहौल में चार चांद लगा सकता है।

आसमान से बरसेगी खुशियां, जमीन पर बिछेगी सफेद चादर

30 दिसंबर से देवभूमि के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है। ऊंचे पहाड़ों और मध्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की प्रबल संभावना है।

पर्यटन केंद्रों में हलचल: शिमला, मनाली, कुफरी और लाहौल-स्पीति जैसे मशहूर ठिकानों पर सैलानियों का जमावड़ा बढ़ना तय है, क्योंकि यहाँ 'स्नोफॉल' के साथ नए साल का आगाज हो सकता है।

मैदानी इलाकों में फुहारें: केवल पहाड़ ही नहीं, बल्कि साल के आखिरी दिन और पहली जनवरी को निचले इलाकों में भी रिमझिम बारिश देखने को मिल सकती है।

धुंध का पहरा: संभलकर चलें मुसाफिर

जहाँ पहाड़ों पर बर्फबारी का उत्साह है, वहीं निचले जिलों में कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि:

ऑरेंज अलर्ट: बिलासपुर जिले में विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम रहने वाली है, जिसके लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है।

सात जिलों में चुनौती: ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जैसे क्षेत्रों में सुबह और रात के समय घने कोहरे का साया रहेगा। यहाँ दृश्यता 50 मीटर से भी नीचे जा सकती है।

सावधानी जरूरी: पर्यटकों और स्थानीय चालकों को सलाह दी गई है कि वे फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और रफ्तार पर नियंत्रण रखें।

स्वास्थ्य और सुरक्षा का रखें ध्यान

कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों में रहने और बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News