Bilaspur: राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा हिमाचल, गोबिंद सागर झील में हाेगा महामुकाबला

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 05:41 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): ड्रैगन बोट हिमाचल प्रदेश एंड ट्रैडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बिलासपुर में हुई बैठक की अध्यक्षता राज्य महासचिव रितेश आहलूवालिया ने की। बैठक में बतौर मुख्यातिथि ड्रैगन बोट हिमाचल प्रदेश एंड ट्रैडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव कुमार ने शिरकत की। राज्य उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कसाना एवं राज्य महासचिव रितेश आहलूवालिया ने प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव कुमार को पुष्पगुच्छ एवं हिमाचली टोपी भेंट कर उनका स्वागत किया। 

PunjabKesari

बैठक में वाटर स्पोर्ट्स को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण स्तर पर पहुंचाने हेतु सार्थक चर्चा की गई। प्रस्ताव पारित किया गया कि ड्रैगन बोट इंडिया एंड ट्रैडीशनल स्पोर्ट्स फैडरेशन के अंतर्गत इस वर्ष 2026 में गोबिंद सागर झील बिलासपुर में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत के लगभग सभी प्रदेशों की टीमों के साथ सीआरपीएफ, रेलवे, बीएसएफ व आर्मी की टीमें भी भाग लेंगी। इस राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में लगभग 600 सीनियर महिला व पुरुष प्रतिभागी 1000 मीटर, 500 मीटर एवं 200 मीटर रेस में भाग लेंगे।

जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पहुंच जाएंगी ड्रैगन बोट्स 
प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही ड्रैगन बोट्स दक्षिण भारत से हिमाचल के बिलासपुर गोबिंद सागर झील में पहुंच जाएंगी। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को वाटर स्पोर्ट्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में ड्रैगन बोट हिमाचल प्रदेश एंड ट्रैडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अभय पराशर, मोहित शर्मा, दिव्यांगना, मीना शर्मा, वंदना ठाकुर एवं दानिश भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News