Air Pollution: हिमाचल का यह शहर बना ''गैस चैंबर'', AQI 300 के पार; सांस लेना भी हुआ मुश्किल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 07:54 PM (IST)
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश का औद्योगिक क्षेत्र बद्दी प्रदूषण को लेकर फिर से रैड जोन में आ गया है। यहां का एक्यूआई का स्तर 300 को पार कर गया है, जबकि दो दिन पूर्व यहां पर एक्यूआई 300 से कम हो गया था। देश के अन्य महानगरोंकी तर्ज पर बद्दी में भी प्रदूषण का स्तर बार-बार रैड जोन में पहुंच रहा है। मंगलवार को बद्दी में एक्यूआई 312 रिकाॅर्ड किया गया। इससे यहां पर लोगों को विशेषकर मरीजाें, बच्चों व बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी आ रही है।
29 दिसम्बर को यहां पर एक्यूआई 330 व 28 दिसम्बर को 273 रिकाॅर्ड किया गया था। इसके अलावा काला अंब में भी प्रदूषण का स्तर बड़ गया है। यहां पर एक्यूआई 217 रिकाॅर्ड किया गया। जो खराब की स्थिति में आता है। दो दिन पूर्व तक यहां का एक्यूआई 200 से कम था, यानि माॅडरेट था। इसके अलावा पांवटा साहिब, बरोटीवाला व नालागढ़ में प्रदूषण का स्तर माॅडरेट पर बना हुआ है।
इसी तरह पांवटा साहिब में 188, बरोटीवाला में 133 तथा नालागढ़ में एक्यूआई 121 रिकाॅर्ड किया गया। इसके अलावा 4 शहरों परवाणू, ऊना, धर्मशाला व डमटाल की आबोहवा सैटिस्फैक्टरी है। परवाणू में एक्यूआई 63, ऊना में 78, डमटाल में 55 तथा धर्मशाला में 62 रिकाॅर्ड किया गया। राहत वाली बात यह है कि राज्य के 3 शहरों में आबोहवा सेहत के लिए अच्छी है। इसमें शिमला, मनाली व सुंदरनगर शामिल है। शिमला में एक्यूआई 35, सुंदरनगर में 43 तथा मनाली में 43 रिकाॅर्ड किया गया।

