Weather Update: हिमाचल के इन जिलों में कोहरे का ''Yellow alert''

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 01:10 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश इन दिनों कुदरत के दो अलग-अलग चेहरों से रूबरू हो रहा है। जहाँ एक तरफ ऊंचे पहाड़ चांदी जैसी बर्फ से चमक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मैदानी इलाके घने कोहरे की सफेद धुंध में लिपटे हुए हैं। घाटी में कहीं चटक धूप खिली है, तो कहीं बर्फीली हवाएं हड्डियां कपा रही हैं।

अटल टनल पर लगा 'ब्रेक', लाहौल में रिकॉर्ड तोड़ ठंड

हिमाचल की ऊंची चोटियों पर मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। ताज़ा हिमपात के बाद जनजीवन पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है:

सड़कें बंद: मनाली के सोलांग नाला से आगे अटल टनल तक हुई भारी बर्फबारी के कारण लेह-मनाली हाईवे पर आम वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। वर्तमान में इस मार्ग पर केवल 4x4 गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है।

बर्फीली रातें: लाहौल-स्पीति का ताबो इलाका इस सीजन की सबसे ठंडी रात का गवाह बना। इसके साथ ही केलांग और पांगी जैसे इलाकों में भी ताजा बर्फ गिरने से तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है।

धूप का सवेरा: दिलचस्प बात यह है कि मनाली और लाहौल में रात को हुई बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह खिली हुई धूप देखने को मिली, जो पर्यटकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

मैदानी इलाकों में 'विजिबिलिटी' का संकट

एक तरफ पहाड़ बर्फबारी से जूझ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बिलासपुर, सुंदरनगर और पांवटा साहिब जैसे निचले इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं।

बिलासपुर में धुंध इतनी गहरी थी कि महज 100 मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल हो गया।

हमीरपुर और मंडी के कुछ हिस्सों में भी विजिबिलिटी कम रहने से सुबह के समय यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

आगामी दिनों का पूर्वानुमान: 'येलो अलर्ट' जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आने वाले कुछ दिन प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं:

बर्फबारी की संभावना: उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रह सकता है।

कोहरे की चेतावनी: विभाग ने सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और मंडी के लिए कोहरे का 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

शीतलहर का प्रकोप: आगामी 9 जनवरी तक मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है।

यात्रियों के लिए सलाह: यदि आप मनाली या लेह की ओर यात्रा करने का मन बना रहे हैं, तो सड़कों की स्थिति और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखकर ही अपनी यात्रा शुरू करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News