सुंदरनगर विद्युत मंडल में लाखों की धांधली, सीनियर असिस्टैंट सस्पैंड

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 09:19 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर एचपीएसईबी लिमिटेड के विद्युत मंडल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बिल भुगतान के पैसों का गबन करने के मामले का पर्दाफाश हुआ है। विद्युत मंडल में अधिशासी अभियंता ई. विकास शर्मा ने इस संबंध में पुलिस थाना सुंदरनगर में एफआईआर दर्ज करवा दी है। सुंदरनगर पुलिस थाना के प्रभारी कमल कांत ने कहा कि विद्युत बोर्ड ने सरकारी पैसे का गबन किए जाने की शिकायत की है, जिसके चलते विद्युत विभाग से आवश्यक दस्तावेज तलब किए जा रहे हैं। फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा आरोपी को सस्पैंड कर मुख्यालय भेज दिया गया है।

आरोप हैं कि विद्युत मंडल में वरिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त आरोपी द्वारा एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को पैसे का भुगतान नहीं किया और जब उसने पैसे मांगे तो उक्त अधिकारी ने अपने निजी खाते से पेमैंट कर दी। बैंक के अधिकारियों से पूछताछ करने पर इस मामले का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बैंक के साथ आपसी समझ बनाकर इस धांधली को अंजाम दिया गया है, जिस पर मुख्यालय के विशेष दल की टीम द्वारा खंगाले गए दस्तावेजों में परतें खुल गईं। बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी पैंशनर्ज के मैडीकल बिल के 20 लाख रुपए जुगाड़ कर अपने ही खाते में जमा कर डकार गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News