Shimla: सरकार ने इन 8 डॉक्टरों को असिस्टैंट प्रोफैसर के पद पर दी तैनाती, चम्बा मेडिकल कॉलेज को मिला नया MS
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:03 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल काॅलेजाें में डाॅक्टरों को बतौर असिस्टैंट प्रोफैसर के पद पर नियमित रूप से तैनाती दी है, जबकि एक प्रोफैसर को चम्बा मेडिकल काॅलेज के एमएस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, वहीं एक जिला कार्यक्रम अधिकारी का दूसरे जिले में स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आदेशों के तहत डाॅ. अभिलाष कांगो को नाहन मेडिकल काॅलेज में साइकेट्री विभाग, डाॅ. मेधा कैंथ को मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के रैडियोलॉजी विभाग, डाॅ. अभिनव सरमाइक को नाहन मेडिकल काॅलेज के ईएनटी विभाग, डाॅ. अखिल कतना को मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में जनरल मेडिसिन विभाग, डाॅ. अभिमन्यू पटियाल को हमीरपुर मेडिकल काॅलेज के जनरल मेडिसिन विभाग, डाॅ. निकिता वर्मा को टांडा मेडिकल काॅलेज के रैडियोलॉजी विभाग, डाॅ. मनोज कुमार बर्धान को चम्बा मेडिकल काॅलेज के टूबरक्लोसिस एवं रैस्पायरेट्री डिजीज विभाग, डाॅ. रूप प्रीत कौर को चम्बा मेडिकल काॅलेज के पैथोलॉजी विभाग में बतौर असिस्टैंट प्रोफैसर नियमित पद पर तैनाती दी है।
इसके अलावा चम्बा मेडिकल काॅलेज के फोरैंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफैसर डाॅ. प्रदीप सिंह को चिकित्सा अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एमओ कम्युनिटी मेडिसिन डाॅ. पारस चौहान को सीएमओ मंडी कार्यालय से सीएमओ हमीरपुर में बतौर जिला कार्यक्रम अधिकारी के तौर पर स्थानांतरित किया गया है।

