सुंदरनगर-मंडी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा: एक युवक की मौके पर मौ/त, दूसरा गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 03:00 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मंडी जिले के सुंदरनगर-मंडी सड़क मार्ग पर नागचला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

हादसे का विवरण

मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण टक्कर एक कार और बाइक के बीच हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News