Himachal: सुंदरनगर के ध्रुव का भारतीय सेना में खेल कोटे से हुआ चयन
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 01:10 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर हैंडबाल सैंटर के राष्ट्रीय खिलाड़ी ध्रुव कुमार का भारतीय सेना में खेल कोटे के तहत जवान के रूप में चयन हुआ है। ध्रुव इससे पहले एक बार जूनियर, एक बार सीनियर तथा दो बार अंतर विश्वविद्यालय स्तर की हैंडबाल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर चुका है।
कपाही पंचायत के डोडवां गांव निवासी ध्रुव ने हैंडबाल कोच अशोक गौतम के मार्गदर्शन में खेल की बारीकियां सीखीं। कोच अशोक गौतम ने बताया कि ध्रुव का चयन उनकी खेल प्रतिभा, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का प्रतिफल है।

