Solan: कालाअम्ब के उद्योग में भड़की आग, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 09:03 PM (IST)

कालाअम्ब (प्रताप): औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के रामपुर जट्टान स्थित कृष्णा स्टील उद्योग में शनिवार दोपहर को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे पेश आया, जब उद्योग के तेल टैंक ने अचानक आग पकड़ ली। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जैसे ही टैंक से लपटें उठनी शुरू हुईं तो तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग कालाअम्ब को दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही लीडिंग फायरमैन रमेश चंद अपनी टीम और बड़े फायर टैंडर के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया और इसे उद्योग के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

लीडिंग फायरमैन रमेश चंद ने बताया कि इस घटना में उद्योग को करीब 2 लाख रुपए से अधिक का आर्थिक नुक्सान होने का अनुमान है। विभाग और उद्योग प्रबंधन द्वारा नुक्सान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है। समय रहते दमकल विभाग की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News