Shimla: वीरवार को होगी HRTC निदेशक मंडल की बैठक, कई निर्णयों पर होगा फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:36 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक वीरवार को होगी। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने वाले टैंपो-ट्रैवलर खरीद को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा घाटे के रूटों को सरैंडर करने का मामला भी बैठक में रखा जाएगा। एचआरटीसी 100 टैंपो-ट्रैवलर को खरीदने जा रहा है। 100 डीजल बसें भी निगम खरीदेगा। इसके लिए टैंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बैठक में इस मामले को रखा जाएगा ताकि इसका ऑर्डर जारी किया जा सके।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी घाटे के करीब 450 रूटों को सरैंडर करने जा रहा है। इस मामले को भी निदेशक मंडल में रखा जाएगा। ये रूट एचआरटीसी सरैंडर करेगा लेकिन इन्हें बंद नहीं किया जाएगा। सरकार इन रूटों को निजी ऑप्रेटरों को देगी। इन पर बड़ी बसों को चलाने के बजाय टैंपो-ट्रैवलर चलाए जाएंगे ताकि ऑप्रेटर को भी घाटा न हो सके। बैठक में इन सभी मामलों को चर्चा के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों के मुद्दों जिनमें वर्दी देना व लंबित देनदारियों पर चर्चा होगी।

