लाल पोस्टर बताएगा इस घर से बनाए दूरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 12:52 PM (IST)

पालमपुर (गीतेश भृगु) : कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों में क्वरटाईन किए गए लोगों के घरों के बाहर अब प्रशासन रेड पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत करेगा। इस पोस्टर के माध्यम से अन्य लोगों को उक्त घर से दूरी बनाए रखने के प्रति सचेत किया जाएगा। लाल रंग के इस पोस्टर में स्पष्ट रूप से लिखा होगा कि इस घर में विजिट ना करें, यह घर क्वरटाईन किया गया है। क्वरटाईन की अवधि भी इस पोस्टर में अंकित होगी तथा कितने लोग घर में आइसोलेशन में रखे गए हैं, यह भी इस पोस्टर में अंकित होगा। कांगड़ा जनपद में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने चैकसी बढ़ा दी है। उपमंडल अधिकारी नागरिक धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि जिस भी किसी घर में लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, उसके बाहर पोस्टर लगाया जाएगा, ताकि लोग उस घर में विजिट ना करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News