भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने किया पलटवार, बोले-सीएम बताएं, हमने कहां लिए अटैची

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 01:05 PM (IST)

बड़सर (अशोक): भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आए दिन नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। इंद्रदत्त लखनपाल ने इसी कड़ी के तहत बुधवार को ठनकर, भरथरी मन्दिर, ब्राह्मना, भटेड़, जबली, दियोटसिद्ध, चलाड़ा, कल्याना इत्यादि में अपनी जनसभाएं कीं। वहीं इंद्रदत्त लखनपाल की पत्नी उषा लखनपाल भी चुनाव प्रचार अभियान में पूरी तरह से डट चुकी हैं। वह बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने पति के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। वहीं इंद्र दत्त लखनपाल ने बड़सर में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बड़े आदमी हैं, कोई भी बयान देते हैं। अगर हमने अटैची लिए हैं तो मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं कि कहां अटैची लिए हैं। 

सीएम ने काम किए होते तो विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जाते
मुख्यमंत्री द्वारा काम न करने के सवाल पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने काम किए होते तो विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जाते। जो कार्य बड़सर विधानसभा क्षेत्र में होने थे। वह पाइपलाइन में पड़े हैं। चाहे बड़सर में बस अड्डे की बात हो, सिविल अस्पताल बड़सर हो, 132 केवी सब-स्टेशन या परिवहन विभाग की बसों को शिफ्ट करने की बात हो, उन कार्यों को मुख्यमंत्री ने सिरे नहीं चढ़ाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News