टांडा अस्पताल के मुख्यद्वार पर 2 रेन शैल्टर बनाएगा लोक निर्माण विभाग

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 06:55 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के मुख्यद्वार पर आने व जाने वाले लोगों के लिए 2 रेन शैल्टर बनाए जा रहे हैं। बरसात व गर्मियों के दिनों में टांडा में आने-जाने वाले रोगियों व तीमारदारों को बस स्टॉप पर खड़ा होकर बस का इंतजार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके मध्यनजर शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग मंडल टांडा के अधिशासी अभियंता डॉ. सुरेश वालिया, कनिष्ठ अभियंता दिनेश कपूर व अन्य के साथ रेन शैल्टर के निर्माण के लिए स्थान चयन करने का निरीक्षण किया।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता डॉ. सुरेश वालिया ने बताया कि जिस स्थान का चयन किया गया है वहां पर रेहड़ी व फड़ी वालों ने अवैध कब्जा किया हुआ है उन्हें शीघ्र ही यहां से हटने या पीछे करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि वह यदि इन रेहडिय़ों को पीछे नहीं करते हैं तो जेसीबी लगाकर उनका सामान पीछे हटा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News