Shimla: राज्यपाल ने लोक भवन कैलेंडर किया जारी
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 09:07 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोक भवन सचिवालय द्वारा प्रकाशित वर्ष 2026 का कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर में वर्ष 2025 में राज्यपाल की विभिन्न जनसरोकारों से जुड़ी गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है। नशामुक्त हिमाचल और आपदा राहत को केंद्र में रखकर इस कैलेंडर को तैयार किया गया है। नशामुक्त हिमाचल अभियान में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा में राज्यपाल द्वारा संचालित की गई राहत गतिविधियों को दर्शाया गया है।
इसमें संकट की घड़ी में राज्यपाल द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल ने लोक भवन सचिवालय के प्रयासाें की सराहना करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण तिथियों और आयोजनों के संकलन के साथ-साथ यह कैलेंडर एक स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त हिमाचल प्रदेश के निर्माण के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को प्रतिबिंबित कर रहा है। राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा और लोक भवन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

