Una: बाइक पर चिट्टे की तस्करी का पर्दाफाश, लाेअर भदसाली के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 02:54 PM (IST)
ऊना (विशाल): जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए एक और सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बाइक पर सवार 2 युवकाें को नशीले पदार्थ चिट्टे के साथ काबू किया है। जानकारी के अनुसार थाना सदर के हैड कांस्टेबल अमनदीप ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम भड़ोलियां खुर्द इलाके में यातायात चैकिंग कर रही थी। टीम ने ओम भुजिया भंडार के नजदीक नंगल की ओर से आ रही एक बाइक को संदेह के आधार पर रुकवाया, जिस पर 2 युवक सवार थे।
पुलिस काे देखकर दाेनाें युवक घबरा गए। इसके चलते टीम काे उन पर संदेह हुआ। जब पुलिस ने बाइक सहित दाेनाें सवाराें की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 1.04 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन कुमार और राजन के रूप में हुई है। ये दोनों ही आरोपी लोअर भदसाली के निवासी बताए गए हैं। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा नशे के स्रोत का पता लगाने और आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए जांच जारी है।

