Kangra: मैडीकल कॉलेज टांडा में उपचार के दौरान चम्बा के बुजुर्ग की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:16 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): चम्बा के एक व्यक्ति की ढांक से गिरने के बाद उपचार के दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार 21 दिसम्बर को सुबह ओमप्रकाश (65) निवासी माई का बाग सैर करने के लिए निकला। जब शाम तक वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता न चला। किसी व्यक्ति ने परिवार में आकर बताया कि आपका व्यक्ति ढांक से नीचे गिर पड़ा है। उसे निकाल कर स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

