Solan: पुलिस के स्पैशल सैल ने ऐसे फेल किया तस्करों का प्लान, बद्दी पुल पर चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 05:10 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस के स्पैशल सैल-एक्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लाेगाें को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को नशा तस्करी को लेकर गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर टीम ने बद्दी पुल के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक टैम्पो को जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर टैम्पो और उसमें सवार लाेगाें की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 5.93 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव मल्कुमाजरा और जसविन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी बद्दी के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना बद्दी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह नशा कहां से लेकर आए थे और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News