Kangra: लम्बागांव में फिर टूटे 2 घरों के ताले, दिल्ली में रहते हैं दोनों परिवार

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 06:39 PM (IST)

जयसिंहपुर (संदीप): पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत बरड़ाम में अज्ञात चोरों द्वारा एक बार फिर बंद पड़े 2 मकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार बरड़ाम निवासी प्रताप चंद व सुनील कुमार दोनों चाचा-भतीजा हैं व नौकरी के सिलसिले में दोनों परिवारों सहित दिल्ली में रहते हैं। प्रताप चंद का दामाद गुरदीप सिंह इसी पंचायत के गाहलियां गांव में रहता है व दो चार दिनों बाद बंद पड़े घरों की देखरेख करने आता रहता है।

शनिवार सुबह जब गुरदीप सिंह मकानों को देखने आया तो यह देख कर दंग रह गया कि दोनों घरों के ताले टूटे हुए थे व अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। गुरदीप द्वारा घटना की सूचना पंचायत के माध्यम से पुलिस चौकी आलमपुर में देने के साथ ही मकान मालिकों को भी सूचित किया। हालांकि कितना नुक्सान हुआ है और क्या-क्या सामान गया है इस बात की पुष्टि मकान मालिकों के आज (रविवार को) घर पहुंचने पर ही हो पाएगी फिलहाल पुलिस द्वारा मौका देख कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News