Mandi: सुंदरनगर चाकूबाजी मामला : 24 घंटे में पंजाब के पटियाला से 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 05:45 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर के हराबाग फोरलेन पर स्थित एक होटल मालिक पर 30 दिसम्बर की रात चाकू से किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए 4 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार 30 दिसम्बर की रात को हराबाग में 4 कार सवार होटल में खाना खाने आए। इन 4 लोगों में एक ट्रांसजैंडर भी शामिल थी, ने भोजन में देरी को लेकर पहले गाली-गलौच की और बाद में कैश काऊंटर के अंदर घुसकर होटल मालिक ललित भारद्वाज पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ललित को तुरंत सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से गंभीर हालत के चलते उसे एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

इस पूरे घटनाक्रम में होटल के कर्मचारी सचिन वर्मा के बयान पर थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज किया गया है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी साक्षी वर्मा ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी के निर्देश पर डीएसपी सुंदरनगर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मौके पर मिले साक्ष्य के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गौरव उर्फ जानी पुत्र बबलू निवासी थेडी तक्कीवाला, थाना अर्बन स्टेट जिला पटियाला तथा वाहन चालक रशविन्द्र सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी काहवला तहसील व जिला पटियाला पंजाब को हिरासत में ले लिया है।

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया वारदात में शामिल शेष 2 आरोपियों की तलाश जारी है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही हैं तथा जिलेभर में नाकाबंदी भी की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News