Mandi ITI का ऑडिट पूरा, मिलेगा 5S सर्टीफिकेट
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 09:35 PM (IST)

मंडी (अनिल): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में गुरुग्राम हरियाणा से क्वालिटी कंसैप्ट फैडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज से 2 सदस्यों अंकिता शर्मा लीड ऑडिटर एवं डायरैक्टर और अश्वनी सिंह सह ऑडिटर हैड मार्कीटिंग ने 5एस. सर्टीफिकेशन के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी का ऑडिट किया। इस ऑडिट को ओसाका कंसलटैंसी दिल्ली की सीमा सोनी ने करवाया और संस्थान के सभी ट्रेड्ज, ऑफिस व संस्थान के सभी ब्रांच और साथ में 5एस. से संबंधित सभी दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। ऑडिट से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण हुई हैं और इस राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को दिसम्बर माह के अंत में 5एस. सर्टीफिकेट मिलना तय हो चुका है।
5एस. सर्टिफाइड होने वाला देश का पहला संस्थान होगा
संस्थान के तीनों वर्ग अनुदेशक इंजीनियर मनोज शर्मा, राजेंद्र कुमार, इंजीनियर केके वर्मा व कार्यालय अधीक्षक मीना ठाकुर ने बताया कि संस्थान के कर्मठ, जुझारू व मेहनती प्रधानाचार्य ईं. शिवेंद्र डोगर के सफल मार्गदर्शन और संस्थान के सभी कर्मचारियों व प्रशिक्षणार्थियों के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। संस्थान के प्रधानाचार्य ईं. शिवेंद्र डोगर ने बताया कि समस्त भारतवर्ष में आईटीआई मंडी पहला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होगा, जो 5एस. सर्टिफाइड होगा। इसके लिए उन्होंने सितम्बर, 2022 से संस्थान को 5एस. सर्टिफाइड करने के लिए प्रयास शुरू किए थे जो अब दिसम्बर माह में पूरे हुए हैं। इसके लिए संस्थान को 4 जोन में बांटा गया था और हर जोन में एक जोन कैप्टन नियुक्त किया गया था, जिन्होंने संस्थान के हरेक कोने, हरेक भाग में 5एस. लागू किया। संस्थान के प्रधानाचार्य ईं. शिवेंद्र डोगर ने संस्थान के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान में 5एस. को सफलतापूर्वक इंप्लीमैंट करने पर बधाई दी और कहा कि संस्थान को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सदैव तत्पर और वचनबद्ध हूं।
5एस. जापानी तकनीक
संस्थान के प्रधानाचार्य ईं. शिवेंद्र डोगर ने 5एस के बारे में बताया कि 5एस. एक जापानी तकनीक है, जिसमें सबसे पहले जरूरत व गैर जरूरत सामान की छंटाई करके अलग-अलग करना, जरूरी सामान को क्रम में लगाना, उनकी सफाई का विशेष ध्यान रखना, उनका मानकीकरण करना और इसे बनाए रखना ही 5एस. को परिभाषित करता है। साथ ही संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थियों को 5एस. की ट्रेनिंग करवाई गई और 5एस. को बनाए रखने के फायदों से भी अवगत करवाया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here