Mandi: ओलावृष्टि ने बर्बाद की सेब और मटर की फसल
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:19 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): सराज के ऊपरी और मध्य क्षेत्र समेत गोहर के कई इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने करीब आधे घंटे में खेतों में खड़ी मटर की फसल को तबाह कर दिया है, वहीं सेब व अन्य फलदार पौधों को भी नुक्सान पहुंचा है। इसी के साथ कई जगह खेतों में पड़ी गेहूं की फसल भी भीग गई है। बता दें कि इस बार किसानों को मटर की फसल के उचित दाम मिल रहे थे, लेकिन अब ओलावृष्टि ने फसल को दागी कर दिया है। सराज के छतरी क्षेत्र में सोमनाचनी, थाची, सोमगाड़ व लेहथाच, गोहर के स्यांज व मौवीसेरी सहित दर्जनों पंचायतों में ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों को काफी नुक्सान पहुंचाया है।
पंचायत प्रतिनिधियों तथा किसानों-बागवानों ने हुए नुक्सान की सरकार से भरपाई की मांग उठाई है। उधर, एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि किसानों-बागवानों को हुए नुक्सान का जायजा लेने बारे संबधित विभाग को आदेश जारी किए जा रहे हैं।