Mandi: SPU के 8 विद्यार्थियों ने पास की सीएसआईआर नैट परीक्षा
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 06:55 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी के जंतु विज्ञान विभाग के 8 विद्यार्थियों ने सीएसआईआर नैट परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों शैलजा राणा, अर्हत समर और पंकज ने नैट जूनियर रिसर्च फैलोशिप (नैट-जेआरएफ) परीक्षा, जबकि ज्योतिका, नीरज, अतुल शर्मा, ऋतिका और आयुषी ने नैट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा सिमरनजीत और रोहिणी गुलेरिया ने पीएचडी में प्रवेश के लिए आवश्यक पात्रता अर्जित की है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ललित कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता विश्वविद्यालय के मजबूत शैक्षणिक ढांचे और शोध उन्मुख वातावरण को बढ़ावा देने की इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।