Mandi: पुलिस के ऐसे काबू किया फिरोजपुर से चिट्टे का मास्टरमाइंड
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 08:31 PM (IST)

पधर (किरण): पधर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह के सरगना को पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाश आदिवल के रूप में हुई है। आकाश लंबे समय से मंडी और आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा सप्लाई करने का काम कर रहा था। जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त आरोपी युवाओं के माध्यम से नशे की खेप मंडी पहुंचाता था। पधर थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने बताया कि आकाश को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह से जुड़े अन्य बड़े चेहरों के नाम भी सामने आएंगे। इससे पहले गिरफ्तार किए गए नीरज और हरि सिंह को 5 दिन के रिमांड के बाद अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि मंडी को नशा मुक्त किया जा सके।
इस तरह पकड़ में आया आरोपी
पुलिस ने 25 अप्रैल को खानी नाला क्षेत्र में 2 स्थानीय युवकों नीरज उर्फ मनु और हरि सिंह को 14 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ, मोबाइल रिकार्ड, कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच से यह स्पष्ट हो गया कि वे एक बड़े नैटवर्क से जुड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि इनके तार पंजाब के फिरोजपुर में नशे के मास्टरमाइंड से जुड़े हैं। जांच के आधार पर ही पुलिस की एक विशेष टीम ने फिरोजपुर में दबिश दी और गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया।