Mandi: अब 13 मई को नहीं होंगी BA 3rd Year के तीन विषयों की परीक्षाएं, SPU ने जारी की नई तारीख
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 04:43 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीए तृतीय वर्ष के तीन विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 13 मई के स्थान पर 20 मई को आयोजित होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील वर्मा ने जानकारी दी कि संस्कृत (एसकेटी डीएसई-302-साहित्यिक समालोचना) की परीक्षा जो सुबह 9 से 12 बजे तक होनी थी, तथा शारीरिक शिक्षा (पीईडी-305-रीक्रिएशन और पीईडी-306-किंजोलॉजी एवं बायोमैकेनिक्स) की परीक्षाएं जो दोपहर 2 से 5 बजे तक होनी थीं, अब 20 मई को ली जाएंगी।
डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि यह बदलाव विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों के अनुरोध और विद्यार्थियों के हित में किया गया है। बाकी परीक्षाएं पहले से निर्धारित डेटशीट के अनुसार ही होंगी। इस संबंध में अधिसूचना 8 मई को जारी कर दी गई है, जिसकी प्रति विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध है और सभी परीक्षा केंद्रों को ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीए, बीएससी और बीकॉम की वार्षिक परीक्षाएं 4 अप्रैल से प्रदेश के मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों में स्थापित 72 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं, जो 20 मई तक चलेंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here