Bilaspur: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महिला आईटीआई बिलासपुर ने लहराया परचम, ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 03:18 PM (IST)

झंडूता (जीवन): झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बरठीं में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महिला आईटीआई बिलासपुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। इस अवसर पर झंडूता के कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
प्रतियोगिताएं के दौरान कबड्डी के फाइनल में महिला आईटीआई बिलासपुर और आईटीआई बिलासपुर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। महिला आईटीआई बिलासपुर की टीम ने जीत हासिल की। वहीं खो-खो के फाइनल में महिला आईटीआई बिलासपुर का मुकाबला आईटीआई बरठीं से हुआ। इस कड़े मुकाबले में बरठीं की टीम ने अपनी गति और रणनीति से बाजी मार ली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी महिला आईटीआई बिलासपुर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने सर्वाधिक खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में महिला आईटीआई बिलासपुर के प्रधानाचार्य ओंकार सिंह, ग्राम पंचायत बरठीं के उपप्रधान राकेश मेहता, सुन्हाणी ओंकार व समोह के नेगी सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here