Mandi: बीएड और मास्टर डिग्री कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं 18 से 31 तक
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 09:02 PM (IST)

मंडी (नीलम): बीएड और मास्टर डिग्री कोर्स की सब्सिडाइज्ड और नाॅन-सब्सिडाइज्ड सीटों को भरने के लिए 18 से 31 मई तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि 18 मई को बीएड की प्रवेश परीक्षा 11 से 1 बजे तक, 28 मई को एमबीए और बीसीए की 11 से 1 बजे तक, एमसीए और बीबीए की 3 से 5 बजे तक तथा 29 मई को एमए इंगलिश की 11 से 1 बजे तथा एम.ए. हिंदी की 3 से 5 बजे तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
इसी तरह 30 मई को एमएससी कैमिस्ट्री व एमए पाॅलिटिकल साइंस की 11 बजे से 1 बजे तक, एमएससी फिजिक्स व एमए हिस्ट्री की 3 से 5 बजे तक, 31 मई को एमएससी जूलॉजी व एमएससी मैथेमैटिक्स की 11 से 1 बजे तक और इसी दिन एमएससी बोटनी व एमकॉम के लिए प्रवेश परीक्षाएं 3 से 5 बजे तक होंगी। इस परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश में लगभग 15 सैंटर बनाए गए हैं।