सीएम जयराम को अब महंगाई के साथ सड़कों पर पड़े गड्ढे भी नजर आने लगे : राठौर

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 04:38 PM (IST)

शिमला (योगराज/राक्टा): प्रदेश में हुए उपचुनाव के आए परिणामों का असर दिखने लगा है। चुनाव परिणाम के दो दिन बाद ही जहां पैट्रोल व डीजल के दामों में कटौती की गई, वहीं अब मुख्यमंत्री को महंगाई के साथ सड़कों पर पड़े गड्ढे भी नजर आने लगे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। राठौर ने प्रदेश विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में सदन के नेता मुख्यमंत्री सहित भाजपा मंत्रियों की अनुपस्थिति पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र में विधानसभा की उच्च परंपराओं व मर्यादाओं का अपमान है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सदन के नेता ने ऐसे समारोह में भाग न लिया हो। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि एआईसीसी के आह्वान पर देश की ज्वलंत समस्याएं महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में 14 नवम्बर से जन जागरण अभियान शुरू करेगी।

ये रहेगा जनजागरण अभियान का शैड्यूल

राठौर ने कहा कि जिला स्तर पर 14 नवम्बर को किन्नौर, 15 को लाहौल-स्पीति, 16 को शिमला, 17 को चंबा, 21 को सिरमौर, 22 को ऊना, 23 को बिलासपुर, 24 को कांगड़ा, 25 को सोलन, 26 को कुल्लू, 27 को मंडी व 28 नवम्बर को हमीरपुर में जग जागरण अभियान चलाया जाएगा।

जहां मिलती आई हार, वहां राठौर करेंगे पदयात्रा

जनजागरण अभियान के पहले चरण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राठौर उन विस क्षेत्रों में पद यात्रा करेंगे, जहां कांग्रेस को बीते कुछ चुनाव में लगतार हार का सामना करना पड़ा है। इसके तहत राठौर 14 नवम्बर को पावंटा साहिब, 15 को कसौली, 16 को कुटलैहड़, 17 को शाहपुर व 18 नवम्बर  को झंडूता में जन जागरण पद यात्रा का नेतृत्व करेंगे। 

19 नवम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान

राठौर ने कहा कि 19 नवम्बर से कांग्रेस अपना सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला,सह-प्रभारी गुरकीरत सिंह व संजय दत्त विशेष तौर पर शामिल होंगे। इस दौरन राजीव भवन में मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीती कांग्रेस की सासंद प्रतिभा सिंह, विधायक संजय अवस्थी, रोहित ठाकुर व भवानी सिंह को उनकी जीत पर सम्मानित भी किया जाएगा। राठौर ने कहा कि उपचुनाव में कहां-कहां क्या-क्या कमी रही है, उसकी रिपोर्ट संबंधित जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से ली जाएगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट लेने का उद्देश्य कमियों को दूर करना है।

देश से माफी मांगे कंगना रणौत

देश की आजादी पर अभिनेत्री कंगना रणौत के विवादित बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राठौर ने कहा कि उनके इस बयान गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद सामने आए बयान सोची समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कंगना का बयान देश के स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले महान नेताओं की कुर्बानियों का अपमान है। राठौर ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कंगना को इस पर देश से माफी मांगनी चाहिए।

आम सहमति से लिया जाना चाहिए स्कूल खोलने का निर्णय

निजी स्कूलों और अभिभावकों के बीच स्कूल खोलने पर उपजे विवाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राठौर ने कहा कि इस पर कोई भी निर्णय आम सहमति व विचार विमर्श से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में एक नए वायरस जीका का आना भी खतरे से खाली नहीं है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News