अब गारंटियों की बात करना व्यर्थ, मैंने 1500 रुपए के लिए कोई बाड़ नहीं लगाया : जयराम

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 09:48 PM (IST)

सरकाघाट/सुंदरनगर (महाजन/सोनी): जिस सरकार की अपनी ही गारंटी नहीं बची है उसकी गारंटियों की अब बात करना व्यर्थ है। 1500 रुपए के लिए मैंने कोई बाड़ नहीं लगाया है। यह बात शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बलद्वाड़ा में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 15 महीनों से इनकी प्रदेश में सरकार चल रही है लेकिन तब इन्हें महिलाओं को 1500 रुपए देने की याद नहीं आई और अब जब फिर वोट मांगने का वक्त आया तो फिर माताओं और बहनों को लाइनों में खड़ा कर फार्म भरने के लिए कहा जा रहा है। इनकी अगर देने की मंशा होती तो अपने किए उस वायदे के मुताबिक पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद दे देते। अब सिर्फ वोट हासिल करने के लिए ये प्रक्रिया शुरू हुई तो हम चुनाव आयोग गए। ये सिर्फ माताओं-बहनों को जलील और अपमानित करने का काम कर रहे हैं। जयराम ने कहा कि आपदा में जो पैसा दिल्ली से हमारी सरकार ने भेजा वही अभी तक प्रभावितों में नहीं बंटा है। प्रदेश सरकार का एक भी पैसा राहत के काम में नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के एक अर्थशास्त्री देश के प्रधानमंत्री बने तो हम दुनिया में 11वीं अर्थव्यवस्था थे और अब 10 वर्षों में हम 5वीं पर आ खड़े हुए। 2029 तक हम तीसरी और 2047 तक दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था होंगे।

सिर्फ चुनाव लड़ने मंडी आते हैं कांग्रेसी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ चुनाव लड़ने मंडी आते हैं और फिर आपका परिवार मुड़कर वापस नहीं आता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार महिलाओं का अपमान कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जैसे ही हिमाचल की बेटी अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा का टिकट मिला है, तो देशभर में कांग्रेस उनके पीछे पड़ गई और अपने हर मंच से अपमानजनक बातें बोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कह रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी ने मंडी के लिए क्या किया है। उसने क्या किया और क्या करेगी उसका जवाब तो मिल जाएगा लेकिन आपकी इतनी पीढ़ियां यहां से चुनाव जीतकर गईं आप बताएं कि आपके परिवार ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया। सिर्फ आपको ही नहीं हमें भी प्रश्न पूछने का अधिकार है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News