6 अप्रैल को दिल्ली जाएंगे सीएम सुक्खू, चुनावी प्रत्याशियों पर लगेगी मोहर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 09:25 PM (IST)

शिमला (राक्टा): कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 6 अप्रैल को दिल्ली रवाना होंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक के बाद चुनावी प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी जाएगी। चुनावी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मैदान में कूद जाएगी। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। वीरवार को मुख्यमंत्री सुबह 7 बजे शिमला से कुटलैहड़ के लिए रवाना होंगे और वहां समूर कलां में होने वाली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से दोपहर बाद मुख्यमंत्री नादौन के लिए रवाना होंगे और 5 अप्रैल को वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही 6 अप्रैल को वह सुबह 6 बजे गग्गल एयरपोर्ट कांगड़ा के लिए रवाना होंगे और वहां से नई दिल्ली के उड़ान भरेंगे। देखा जाए तो कांग्रेस अभी तक अपने चुनावी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है। ऐसे में अब दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर सभी की नजरें रहेंगी।

राजीव शुक्ला ने नेताओं से ली फीडबैक
चुनावी प्रत्याशियों और संगठन से जुड़े मसलों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी फीडबैक ली है। इसके साथ ही कुछ नेता उनसे दिल्ली में भी मिले हैं। सूत्रों की मानें तो चुनावी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद संगठन में भी व्यापक फेरबदल हो सकता है।

राजनीतिक मामलों पर नजर रखे हुए है सब कमेटी
प्रदेश में सामने आए सियासी घटनाक्रम के बाद उपमुख्यमंंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित की गई कैबिनेट सब कमेटी राजनीतिक मामलों पर पूरी नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में सब कमेटी की बैठकों का दौर जारी है। सूचना के अनुसार बुधवार को भी कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई है। प्रदेश में बीते कुछ समय से जिस तरह के राजनीतिक हालात चल रहे हैं, उसके डैमेज कंट्रोल के लिए यह कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News