Shimla: दिवाली पर बाल आश्रम के बच्चों की खुशी हुई दाेगुनी, CM सुक्खू ने दिया ऐसा तोहफा, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 05:49 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दीपावली के पावन अवसर पर आज शिमला के टूटीकंडी स्थित बाल आश्रम का दौरा किया और वहां रहने वाले बच्चों के साथ खुशियां बांटीं। इस मौके पर उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्यभर के बाल आश्रमों में रहने वाले बच्चों के लिए हर साल 14 नवम्बर को खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सरकार पर्याप्त बजट देगी।

मुख्यमंत्री के आगमन पर आश्रम के बच्चों और कर्मचारियों ने मिट्टी के दीये जलाकर और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बच्चों को मिठाइयां और उपहार बांटे और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिवाली का असली मतलब खुशियां, करुणा और एकजुटता बांटना है। ये बच्चे हमारा भविष्य हैं और यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि उनकी परवरिश प्यार और सम्मान के साथ हो।

उन्होंने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार ने अनाथ बच्चों को 'राज्य के बच्चों' के रूप में अपनाया है। उनकी शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है और उन्हें 4000 रुपए मासिक पॉकेट मनी भी दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए राज्य से बाहर शैक्षणिक दौरों पर भेजा जाएगा और आश्रमों में आवासीय सुविधाओं का भी उन्नयन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महापौर सुरेन्दर चौहान, उपमहापौर उमा कौंडल, निदेशक महिला एवं बाल कल्याण पंकज ललित और उपायुक्त अनुपम कश्यप भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News