Shimla: CM का अफसरशाही को कड़ा संदेश, जो अच्छा काम करेगा उसको ईनाम मिलेगा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:25 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अफसरशाही को कड़ा संदेश दिया है। इसमें उनकी तरफ से कहा गया है, जो अच्छा काम करेगा उसको ईनाम मिलेगा। दरअसल आईएएस लॉबी दूसरे काडर से सचिवों की तैनाती देने से नाराज है। आईएएस एसोसिएशन की तरफ से इस विषय को मुख्यमंत्री से भी उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार अब मुख्यमंत्री की तरफ से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि बेहतर काम करने की स्थिति में दूसरे काडर के अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी। यानी जो बेहतर परफाॅर्म करेगा, उसको अच्छे पद पर काम करने का मौका मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि व्यवस्था परिवर्तन का हवाला देते हुए राज्य सरकार की तरफ से आईएएस श्रेणी के 2 पद दूसरे काडर यानी आईपीएस व आईएफएस को दिए गए हैं, जिसको लेकर विवाद सामने आया है। इस बीच संजय गुप्ता को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं। यदि वह किसी कारण से अनुपस्थित रहते हैं, तो उन्हें इसकी जानकारी पहले मुख्यमंत्री, संबंधित मंत्री और मुख्य सचिव को देनी होगी। इस बात को संजय गुप्ता ने मुख्य सचिव का पद संभालने के बाद भी स्पष्ट किया है।
मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अगले 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए 7 प्राथमिकताओं को भी तय किया है। ये 7 प्राथमिकताएं शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, पर्यटन, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण तथा डाटा स्टोरेज है। इन सातों क्षेत्रों के लिए वित्त विभाग उदारता से बजट उपलब्ध करवाएगा। सरकारी स्तर पर इसकी 15 दिन या फिर 1 माह बाद समीक्षा भी होगी। मुख्य सचिव के स्तर पर होने वाली इस समीक्षा की जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।