Shimla: तहसीलदार से साथ हाथापाई बारे राजस्व अधिकारी करेंगे पैनडाऊन स्ट्राइक : नारायण
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:49 PM (IST)

शिमला (अम्बादत्त): अंतर्राष्ट्रीय कूल्लू दशहरा मेला के दौरान तहसीलदार हरि सिंह यादव के साथ ड्यूटी के दौरान हुए दुर्व्यवहार और हाथापाई करने वाले देवता के हारियानों को गिरफ्तार न करने पर हि.प्र. राजस्व अधिकारी संघ ने कड़ा रुख अपना लिया है और प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 2 दिन के भीतर हाथापाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश में सभी राजस्व अधिकारी 13 व 14 अक्तूबर को पैनडाऊन स्ट्राइक पर रहेंगे। अगर फिर भी इस मुद्दे पर सरकार ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की तो उस स्थिति में सभी राजस्व अधिकारी 15 अक्तूबर से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।
हिप्र राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह वर्मा ने कहा कि इस गंभीर मामले को लेकर शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव संजय गुप्ता से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि दशहरा मेला संपन्न होने के बाद अभी तक पुलिस ने दुर्व्यवहार एवं हाथापाई करने वाले हारियानों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इससे पहले संघ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव होम से भेंट कर इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की थी परंतु आज तक इस बारे कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
नारायण वर्मा ने कहा कि मुख्य सचिव ने संघ को आश्वासन दिया है कि इस गंभीर मुद्दे की गहनता से जांच की जाएगी और जांच के दौरान इस मामले में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियोें के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कार्यकारी मैजिस्ट्रेट के साथ इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे प्रदेश में कार्यरत राजस्व अधिकारियों का मनोबल गिरा है। माफी मांगने के बावजूद जिस प्रकार तहसीलदार के साथ हाथापाई की गई, उससे समूचे राजस्व अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने सरकार से राजस्व अधिकारियों को सरकारी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।