HPU ने जारी की डेटशीट, जानिए कब से शुरू होंगी PGDCA की परीक्षाएं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 07:46 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन (पीजीडीसीए) प्रथम सैमेस्टर रैगुलर और द्वितीय सैमेस्टर रि-अपेयर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं अप्रैल माह में आयोजित होंगी। परीक्षाएं 6 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने एमटैक कम्प्यूटर साइंस प्रथम व तृतीय सैमेस्टर की डटेशीट भी जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी। इसके अलावा एमए डिफैंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं 1 से 5 अप्रैल तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

विश्वविद्यालय ने घोषित किए परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमएससी माईक्रोबायोलॉजी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सैमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके अलावा एमएससी फिजिक्स प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। परिणाम घोषित कर विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News