ऊना और साेलन में चली गाेलियां, पानी के सैलाब में पाइलिंग मशीन सहित बह गया ऑप्रेटर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 08:07 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: 500 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ को निर्माण कार्य के दौरान नुक्सान पहुंचाने के मामले में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कड़ा संज्ञान लिया है। ऊना जिले के लालसिंगी में स्थित एक निजी होटल के बाहर हुई गोलीबारी में एक युवक की मृत्यु हो गई। वहीं टाहलीवाल-संतोषगढ़ सड़क पर हुए सड़क हादसे में 3 लाेग काल का ग्रास बन गए, जबकि 2 घायल हाे गए। मंडी जिला में ब्यास नदी में काम कर रही एक पाइलिंग मशीन और ऑप्रेटर नदी के तेज बहाव में समा गए। जवाली विधानसभा क्षेत्र की हरनोटा पंचायत निवासी भारतीय वायु सेना के 27 वर्षीय जांबाज सिपाही संजीव कुमार का अमृतसर में एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। ऊना जिले में हुई गोलीबारी की घटना के बाद अब सोलन जिले से भी इसी तरह की खबर सामने आई है। बिलासपुर जिले में पकड़ी गई एमडीएमए ड्रग की खेप मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। मंडी जिले में फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा पेश आया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
500 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ काे क्षति पहुंचाने पर NGT ने लिया संज्ञान, पंचायत और वन विभाग को नोटिस जारी
सिद्धपुर घाड़ स्कूल के ठीक सामने स्थित लगभग 500 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ को निर्माण कार्य के दौरान नुक्सान पहुंचाने का मामला अब दिल्ली स्थित नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की दहलीज तक पहुंच गया है। टियाला निर्माण के दौरान इस पेड़ की जड़ों को कथित तौर पर क्षति पहुंचाने के आरोपों के बाद एनजीटी ने कड़ा रुख अपनाया है।
गोलियों से दहला हिमाचल: जश्न की रात हुई फायरिंग, एक युवक की मौ/त, दो PGI रेफर
शांत माने जाने वाले ऊना जिले में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक जन्मदिन का जश्न खूनी झड़प में बदल गया। लालसिंगी स्थित एक निजी होटल के बाहर हुई भयावह गोलीबारी में संतोखगढ़ के रहने वाले एक युवक, आशु पूरी, की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हिमाचल में दिल दहला देने वाला हादसा: दो वाहनों की हुई भीषण टक्कर, 3 की मौ/त, 2 गंभीर घायल
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले को उस वक्त एक दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा, जब टाहलीवाल-संतोषगढ़ सड़क पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार और ट्राले की भीषण टक्कर हो गई। यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते तीन जिंदगियां असमय काल के गाल में समा गईं, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
ट्राले और कार में भीषण टक्कर, 2 घरों के बुझे चिराग; तीसरा गंभीर घायल
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां सूरजपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्राले और ऑल्टो कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत हाे गई, जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया।
ऊना के बाद अब सोलन में चली गोलियां, वायरल हुआ वीडियो
शांति के लिए मशहूर 'देवभूमि' हिमाचल प्रदेश में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। ऊना जिले में हुई गोलीबारी की घटना की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब सोलन जिले से भी इसी तरह की खबर सामने आई है।
हिमाचल के एयरफोर्स जवान की सड़क हादसे में हुई मौ/त, परिवार में पसरा मातम
हिमाचल प्रदेश के जवाली विधानसभा क्षेत्र की हरनोटा पंचायत में इस समय मातम पसरा हुआ है। भारतीय वायु सेना (Air Force) के 27 वर्षीय जांबाज सिपाही संजीव कुमार (पुत्र जोगिंदर सिंह) का अमृतसर में एक दुखद सड़क हादसे में निधन हो गया है।
हरियाणा से जुड़े हिमाचल में MDMA ड्रग तस्करी के तार, जांच के लिए हिसार पहुंची टीम
बिलासपुर जिले में पकड़ी गई एमडीएमए ड्रग की खेप मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि इस ड्रग नैटवर्क के तार हरियाणा के हिसार से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस के अनुसार एमडीएमए खरीदने वाले असीम अरोड़ा निवासी मुक्तसर, पंजाब की बातचीत हिसार के एक व्यक्ति से हुई थी, जिसके साथ सौदा तय होने के बाद उसने सप्लाई उठाई।
हिमाचल में बड़ा हादसा! पानी के सैलाब में पाइलिंग मशीन सहित बह गया ऑप्रेटर, SDRF ने संभाला मोर्चा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा पेश आया है। बुधवार देर रात ब्यास नदी में काम कर रही एक पाइलिंग मशीन और ऑप्रेटर नदी के तेज बहाव में समा गए। घटना के बाद से ऑप्रेटर लापता है, जिसकी तलाश के लिए व्यापक स्तर पर सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है।
मंडी तेजाब कांड: जिंदगी की जंग हारी ममता, अस्पताल में तोड़ा दम, मौत से पहले की यह आखिरी इच्छा...
मंडी में बीते शनिवार को तेजाब हमले की शिकार हुई महिला ममता ठाकुर ने चार दिन जिंदगी की जंग लड़ने के बाद बुधवार देर रात को दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से झुलसी और घायल ममता पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती थीं, जहां उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी।
हिमाचल के इस शहर में सांस लेना हुआ मुश्किल, धर्मशाला-सोलन का भी हुआ बुरा हाल
हिमाचल प्रदेश जो अपनी स्वच्छ हवा और पहाड़ियों के लिए जाना जाता है, वहां अब प्रदूषण के स्तर में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है, जबकि ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों पर अब भी पर्यटक शुद्ध हवा का आनंद ले रहे हैं।

