नशे के विरुद्ध आन्दोलन पर शांता कुमार ने सरकार की पीठ थपथपाई, हिमाचल में सूखी ठंड का बढ़ा प्रकोप, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:39 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध एक बहुत बड़ा आन्दोलन शुरू किया गया है। बारिश व बर्फबारी न होने के कारण अब राज्य में सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। न केवल न्यूनतम, अपितु अधिकतम तापमान में भी धूप खिलने के बावजूद गिरावट देखी जा रही है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Kangra: नशे के विरुद्ध आन्दोलन पर शांता कुमार ने सरकार की पीठ थपथपाई, सुझाव भी दिए
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध एक बहुत बड़ा आन्दोलन शुरू किया गया है।

Shimla: हिमाचल में सूखी ठंड का बढ़ा प्रकोप, जनजातीय इलाकों में माइनस पहुंचा पारा
बारिश व बर्फबारी न होने के कारण अब राज्य में सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। न केवल न्यूनतम, अपितु अधिकतम तापमान में भी धूप खिलने के बावजूद गिरावट देखी जा रही है।

Una: जेठानी ने रिश्तेदार के साथ चुराए देवरानी के जेवर, पूछताछ पर कबूला गुनाह
जेठानी को अपनी निकट संबंधी के साथ देवरानी के जेवर चुराने भारी पड़ गए। दरअसल, एक ग्राम पंचायत के तहत देवरानी-जेठानी किसी समारोह में गई हुई थीं। जब देवरानी वापस आई तो देखकर हैरान रह गई कि उसके जेवर गायब हैं।

Mandi: आपदा के दौरान ट्रांसफार्मर चोरी मामले में टी-मेट समेत 3 गिरफ्तार
सराज क्षेत्र के पुलिस थाना जंजैहली में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी मामले में विभाग के टी-मेट समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान हरीश कुमार, गोवर्धन सिंह और खजान सिंह के रूप में हुई है।

Solan: चोरों ने आईपीएस अधिकारी के सरकारी आवास को बनाया निशाना, लैपटाॅप व अन्य सामान ले उड़े
बद्दी में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोरों ने एक पुलिस अधिकारी के सरकारी आवास को भी नहीं बख्शा। चोर बद्दी के तहसील कार्यालय के पास स्थित अधिकारी के सरकारी आवास को निशाना बनाकर लैपटॉप सहित अन्य सामान ले गए।

Shimla: नहीं हुई थी विवि के होस्टल में रैगिंग, रिपोर्ट में खुलासा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एक होस्टल में रैगिंग से जुड़े आरोपों को खारिज कर दिया गया है। संबंधित होस्टल वार्डन ने सोमवार को मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट चीफ वार्डन को सौंप दी।

Bilaspur: खाद्य आपूर्ति विभाग ने 51 किलो मांस जब्त कर किया नष्ट, 2 दुकानदारों के चालान
घुमारवीं में खाद्य सुरक्षा एवं मानक विभाग ने सोमवार को औचक कार्रवाई करते हुए 8 मीट दुकानों का निरीक्षण किया। टीम में फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज (एफएसओ), इंस्पैक्टर विनोद और इंस्पैक्टर अमित शामिल रहे।

Sirmaur: बारात की गाड़ी से सोने के गहने उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार
पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत बारात की गाड़ी से सोने के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला इसी महीने 10 नवम्बर को सामने आया था।

Bilaspur: नयनादेवी मंदिर में माथा टेकने आए श्रद्धालु की मौत
माता श्री नयना देवी जी मंदिर में माथा टेकने आए अशोक कुमार (65) निवासी फतेहगढ़ साहिब-पंजाब मंदिर में दर्शन करने के उपरांत लंगर की सीढ़ियों के पास अचानक बेहोश होकर गिर गए।

Shimla: आया हैल्पर भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के 6,202 प्री प्राइमरी स्कूलों में आया हैल्पर के नाम पर भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News