देवस्थलों की पवित्रता से खिलवाड़ न करें नहीं तो होगा विनाश, हिमाचल में लगातार बढ़ने लगी सर्दी,, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:50 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: यदि समय रहते देवभूमि के पहाड़ों की प्राकृतिक संपदा का संरक्षण, देव स्थलों की पवित्रता का ध्यान और देव नीति का सही से पालन न किया गया तो देवता भी विनाश को देखने के लिए विवश हो जाएंगे। हिमाचल में सर्दी बढ़ने लगी है, जहां दिन को अच्छी धूप खिल रही है। वहीं रातें सर्द होती जा रही हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा लगातार गिर रहा है। स्थिति यह है कि मैदानी इलाकों में भी ठंड ने पहाड़ों को पछाड़ दिया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Mandi: देवस्थलों की पवित्रता से खिलवाड़ न करें नहीं तो होगा विनाश
यदि समय रहते देवभूमि के पहाड़ों की प्राकृतिक संपदा का संरक्षण, देव स्थलों की पवित्रता का ध्यान और देव नीति का सही से पालन न किया गया तो देवता भी विनाश को देखने के लिए विवश हो जाएंगे।
Weather Update: हिमाचल में लगातार बढ़ने लगी सर्दी, माइनस में पहुंचा पारा
हिमाचल में सर्दी बढ़ने लगी है, जहां दिन को अच्छी धूप खिल रही है। वहीं रातें सर्द होती जा रही हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा लगातार गिर रहा है। स्थिति यह है कि मैदानी इलाकों में भी ठंड ने पहाड़ों को पछाड़ दिया है।
Mandi: सरकार विपक्ष को कोसने और गाली देने में समय कर रही बर्बाद : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी में प्रैस वार्ता के दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष को कोसने और गाली देने में समय बर्बाद कर रही है, जबकि विकास कार्य ठप्प पड़े हैं।
Shimla: आयुष डॉक्टरों को शत-प्रतिशत वेतन देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आयुष विभाग के अंतर्गत पीजी कर रहे डॉक्टरों को शत-प्रतिशत वेतन देने के निर्देश दिए हैं। पिछली अधिसूचना में केवल 40 प्रतिशत वेतन देने का प्रावधान था।
Shimla: ऑन स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग के बाद भी निजी बीएड कालेजों में 2659 सीटें खाली
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अधीन निजी बीएड कालेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित ऑन स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग आयोजित हुई।
Shimla: स्कूलों में सरप्लस शिक्षक होंगे ट्रांसफर, शैक्षणिक संस्थानों में 126.73 करोड़ रुपए की क्षति
प्रदेश के स्कूलों में मौजूद सरप्लस स्टाफ को जरूरत अनुसार अन्य स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा। वर्तमान मेें शून्य एनरोलमैंट वाले या जहां पर विद्यार्थियों की एनरोलमैंट कम है, वहां पर तैनात सरप्लस स्टाफ को ऐसे स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा जो बिना शिक्षक या फिर 1 शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। प्रदेश के करीब 80 से 90 स्कूल ऐसे हैं जो बिना शिक्षक चल रहे हैं।
Shimla: सेना सीमावर्ती क्षेत्रों में 20 स्थानों पर विंड टरबाइन परियोजनाएं स्थापित करेगी : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय सेना की सैंट्रल कमांड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हिमाचल प्रदेश में सेना की तरफ से कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।
Chamba: वायरल फीवर की दवाई का सैंपल हुआ फेल, कंपनी को नोटिस
वायरल फीवर की एक दवाई का सैंपल फेल पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं जिले के सभी विक्रेताओं को संबंधित दवा की बिक्री न करने के आदेश जारी किए हैं।
Una: अभ्यास मैच खेलने के लिए ऊना पहुंची इंडोनेशिया की महिला क्रिकेट टीम
इंडोनेशिया की महिला क्रिकेट टीम हिमाचल प्रदेश के ऊना और धर्मशाला में अपने अभ्यास मैचों को खेलने के लिए पहुंच गई है। टीम के हैड कोच भारतीय मूल के डॉ. विकास यादव हैं जबकि कोच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से एंडी कार्टन, बल्लेबाजी कोच जेहान परेरा और ट्रेनर एवं स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच मैस्टरी हैं।
Shimla: वन विभाग में 53 डिप्टी रेंजर बने रेंजर, सरकार ने जारी की अधिसूचना
हिमाचल प्रदेश में वन विभाग में 53 डिप्टी रेंजर पदोन्नत होकर रेंजर बने हैं। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी की है।

