पहली बार विश्व कप जीतकर अपने घर हिमाचल आएंगी रेणुका ठाकुर, हिमाचल में ठंडी हो रही रातें, जमने लगे जलस्त्रोत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 10:47 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली हिमाचल की तेज़-तर्रार गेंदबाज़ रेणुका ठाकुर अपने गाँव लौट रही हैं, जिसके लिए पूरा क्षेत्र पलकें बिछाए इंतज़ार कर रहा है। राज्य के जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। दिन में धूप खिलने के बावजूद भी जहां न्यूनतम तापमान कई जनजातीय क्षेत्रों में माइनस में चला गया है और जलस्त्रोत जमने लग गए हैं, वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: रेणुका ठाकुर कल आएगी हिमाचल, पहले हाटकोटी मंदिर में टेकेगी माथा
महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली हिमाचल की तेज़-तर्रार गेंदबाज़ रेणुका ठाकुर अपने गाँव लौट रही हैं, जिसके लिए पूरा क्षेत्र पलकें बिछाए इंतज़ार कर रहा है।
Weather Update: हिमाचल में ठंडी हो रही रातें, जमने लगे जलस्त्रोत, तापमान में आई गिरावट
राज्य के जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। दिन में धूप खिलने के बावजूद भी जहां न्यूनतम तापमान कई जनजातीय क्षेत्रों में माइनस में चला गया है और जलस्त्रोत जमने लग गए हैं, वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
Una: चिंतपूर्णी मंदिर में 15,000 के करीब श्रद्धालुओं ने किए मां की पावन पिंडी के दर्शन
धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में शनिवार को छुट्टी होने की वजह से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बाजार में श्रद्धालुओं की काफी चहल-पहल रही। शनिवार को लगभग 15,000 के करीब श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शन किए।
Una: फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी लेने के मामले में... आरोपी से होगी फर्जीवाड़े से प्राप्त वेतन की वसूली
भारतीय डाक विभाग के शिवालिक उपमंडल अम्ब के निरीक्षक (डाक) सारंग पाणी ने एक व्यक्ति द्वारा फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र लगाकर डाक विभाग में नौकरी हासिल करने का गंभीर मामला पुलिस थाना अम्ब में दर्ज करवाया है।
Solan: मानपुरा में कमरे में मिला महिला का शव, पति मौके से फरार
थाना मानपुरा के तहत गांव निचला खेड़ा में एक प्रवासी महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक महिला के पति द्वारा हत्या कर दी गई है तथा शव कमरे में ही पड़ा हुआ था।
Hamirpur: हम तो 5 टुकड़ों में है फिर जुड़ जाएंगे, लेकिन कांग्रेस तो चूर-चूर हो चुकी है वह कैसे जुड़ेगी : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर पहुंच कर ही मुख्यमंत्री को करारा जवाब दिया। उन्होंने सर्किट हाऊस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि भाजपा के 5 टुकटे हैं।
Shimla: Reel बनाने के चक्कर में नदी में जा गिरी युवती, फिर फरिश्ता बनकर पहुंचे युवक और बचा ली जान
सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का जुनून एक युवती पर भारी पड़ गया। शनिवार दोपहर को रामपुर और निरमंड क्षेत्र को जोड़ने वाले वजीर बावड़ी पुल पर रील बनाते समय युवती का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सतलुज नदी की तेज लहरों में जा गिरी।
Shimla: सीएम सुक्खू के बयान पर BJP नेता का पलटवार, कहा-"पांडव कभी कलियुगी नहीं हो सकते, कौरवी कांग्रेस का होगा अंत"
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से भाजपा को कलियुगी पांडव कहने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Shimla: उपभोक्ताओं को अब एक से अधिक बिजली मीटर पर सबसिडी देने की तैयारी
बिजली बोर्ड अब बिजली उपभोक्ताओं को एक या एक से अधिक बिजली मीटरों पर सबसिडी देने की तैयारी में है। इसके लिए बिजली बोर्ड ने सर्वे भी शुरू कर दिया है। बोर्ड इस सर्वे में यह जानेगा कि किस उपभोक्ता के पास एक ही नाम पर कितने मीटर हैं।
Shimla: पुलिस की 'मिशन क्लीन-भरोसा' मुहिम का बड़ा असर, महिला समेत 3 नशा तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार
शिमला पुलिस द्वारा नशा तस्करों और नशाखोरों के खिलाफ चलाई जा रही 'मिशन क्लीन-भरोसा' मुहिम के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को चरस की खेप के साथ धर दबोचा है।

