रोहड़ू पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी रेणुका सिंह ठाकुर को किया सम्मानित, हिमाचल में ठंड से रात्रि पारा लुढ़का, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 10:58 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: देश, प्रदेश व रोहडू क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली रोहडू की शान, महिला विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम की खिलाड़ी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर रविवार को गृह क्षेत्र रोहड़ू पहुंची। राज्य में दिन में धूप खिलने के बावजूद भी रात्रि तापमान खासा लुढ़क गया है। लाहौल-स्पीति में तो कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, जबकि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के 20 से अधिक स्थलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला हुआ है, जिससे शीतलहर बढ़ गई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: रोहड़ू पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी रेणुका सिंह ठाकुर को प्रशासन ने किया सम्मानित
देश, प्रदेश व रोहडू क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली रोहडू की शान, महिला विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम की खिलाड़ी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर रविवार को गृह क्षेत्र रोहड़ू पहुंची।
Weather Update: हिमाचल में ठंड से रात्रि पारा लुढ़का, लाहौल-स्पीति में माइनस में तापमान
राज्य में दिन में धूप खिलने के बावजूद भी रात्रि तापमान खासा लुढ़क गया है। लाहौल-स्पीति में तो कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, जबकि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के 20 से अधिक स्थलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला हुआ है, जिससे शीतलहर बढ़ गई है।
Una: उपमुख्यमंत्री की बेटी के आशीर्वादोत्सव में पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों
सत्संग केंद्र अमराली में प्रवचनों की अमृत वर्षा करने के उपरांत राधास्वामी सत्संग डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों गोंदपुर जयचंद में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा के “आशीर्वादोत्सव” में पहुंचे।
हिमाचल में अपने फार्म में ब्लूबेरी तैयार करेगा बागवानी विभाग, 4 करोड़ का बजट मंजूर
हिमाचल प्रदेश में सरकार ब्लूबेरी के उत्पादन को बढ़ावा देगी। इसके लिए सरकार ने योजना तैयार की है। इसके तहत बागवानी विभाग अपने फार्म में ब्लूबेरी तैयार करेगा। इसके लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
Shimla: रिंक में दिसम्बर के पहले सप्ताह में शुरू होगा आईस स्केटिंग का सत्र
ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में अगले महीने दिसम्बर माह से स्केटिंग का सत्र शुरू होगा। इसके लिए आईस स्केटिंग क्लब ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्राऊंड की सफाई करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
Shimla: पहाड़ों की रानी में विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
पहाड़ों की रानी शिमला में रविवार को भी पर्यटकों की अच्छी चहल-पहल देखने को मिली। दिन भर शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी चहल-पहल देखने को मिली।
Solan: महादेव खड्ड में अवैध खनन रोकने गए थे ग्रामीण, खनन माफिया ने कर दी 'पत्थराें की बरसात'
नालागढ़-पंजैहरा मार्ग पर महादेव खड्ड में अवैध खनन बड़े स्तर पर चल रहा है। रविवार काे खड्ड में अवैध खनन रोकने गए ग्रामीणों पर खनन माफिया ने पथराव कर दिया और धमकियां भी दीं।
Hamirpur: जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-प्रदेश को पहली बार मिला ऐसा CM, जिसे संस्थान बंद करने और झूठ बोलने में मिलता है सुख
सुजानपुर में सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है।
Kangra: OBC की 20 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो होगा चुनावों का बहिष्कार : सौरभ
रविवार को शाहपुर के छिंज मेला ग्राऊंड, रजोल में ओबीसी संघर्ष समिति का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में प्रदेशभर से ओबीसी समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ओबीसी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष सौरभ कौंडल रहे।
Mandi: पति की जगह टैक्सी लेकर निकली पत्नी का बन गया 'आखिरी सफर', 4 साल की बेटी के सिर से उठा मां का साया
धर्मपुर-सरकाघाट निर्माणाधीन नैशनल हाईवे पर पाड़छू में एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 60 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चला रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

