हाईकोर्ट ने आऊटसोर्स नर्स भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक, डाॅक्टरों के तबादले पर जयराम ने CM सुक्खू पर साधा निशाना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:13 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में अब हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। हाईकोर्ट ने डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में आऊटसोर्स आधार पर नर्सों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नेरचौक से एक साथ 41 डाॅक्टरों के तबादले को लेकर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। शिमला जिले में एक नाबालिग लड़की से दुराचार कर उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने अपना 13वां दीक्षांत समारोह मनाया। चम्बा जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के नलवाड़ी के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में सरकारी सीमैंट के दर्जनों बैग लावारिस हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। देहरा जिला पुलिस ने डाडासीबा क्षेत्र में हुई एक ब्लाइंड चोरी की गुत्थी को महज पांच दिनों में सुलझा लिया है। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में बागरन रोड पर स्थित शिवपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद भारी बवाल हो गया। कांगड़ा जिला के उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले गांव ओचा के खेतों में एक पाकिस्तानी इंटरनैशनल एयरलाइंस अंकित गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू, लाहौल-स्पीति के ताबो में -7.4 डिग्री तक लुढ़का तापमान
राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में अब हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले जनजातीय इलाकों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कड़ाके की ठंड के कारण जलस्रोत जमने लगे हैं।
हाईकोर्ट ने मेडिकल काॅलेज टांडा में आऊटसोर्स आधार पर नर्सों की भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक
हाईकोर्ट ने डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में आऊटसोर्स आधार पर नर्सों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया व जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने मैसर्ज आरके कम्पनी द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के पश्चात कहा कि...
नेरचौक मेडिकल काॅलेज से 41 डाॅक्टरों के तबादले पर गरमाई सियासत, जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू पर साधा निशाना
मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नेरचौक से एक साथ 41 डाॅक्टरों के तबादले को लेकर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस कार्रवाई के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निशाने पर लिया है और उन पर राजनीतिक द्वेष भावना से काम करने का आरोप लगाया है।
नाबालिग लड़की से दुराचार कर बनाया गर्भवती, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
शिमला जिले में एक नाबालिग लड़की से दुराचार कर उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ बीएनएस व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला ढली थाना के तहत दर्ज किया गया है।
आईआईटी मंडी ने मनाया 13वां दीक्षांत समारोह, 604 विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के 13वें दीक्षांत समारोह में बीटैक (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) की छात्रा रिया अरोड़ा को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक और संस्थान रजत जबकि वैभव केशरवानी को उत्कृष्ट अकादमिक और नेतृत्व योगदान के लिए निदेशक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
सहेली की बर्थडे पार्टी के बहाने होटल में बुलाया, फिर नाबालिग लड़की से कर डाली हैवानियत की हदें पार
चम्बा जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी तफ्तीश की जा रही है। आरोपी युवक ने 16 साल की किशोरी को उसकी सहेली के जन्मदिन की पार्टी के बहाने चम्बा बुलाया। वह उसे शहर के एक निजी होटल में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म कर डाला।
पहाड़ी पर फैंके मिले सरकारी सीमैंट के दर्जनों बैग, SDM ने दिए जांच के आदेश
ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के नलवाड़ी के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में सरकारी सीमैंट के दर्जनों बैग लावारिस हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वीरवार को मामला सामने आने के बाद लोक निर्माण विभाग और खंड विकास कार्यालय के कर्मचारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
देहरा पुलिस ने सुलझाई 'ब्लाइंड' चोरी की गुत्थी, 2 आराेपी गिरफ्तार; बंद घर काे बनाया था निशाना
देहरा जिला पुलिस ने डाडासीबा क्षेत्र में हुई एक ब्लाइंड चोरी की गुत्थी को महज पांच दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।
ट्राले की टक्कर से बाइक चालक की मौत, लोगों ने शव सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में बागरन रोड पर स्थित शिवपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद भारी बवाल हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है।
खेतों में मिला पाकिस्तानी एयरलाइंस का गुब्बारा, फिर आसमान में हुआ गायब, पुलिस कर रही तलाश
कांगड़ा जिला के उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले गांव ओचा के खेतों में एक पाकिस्तानी इंटरनैशनल एयरलाइंस अंकित गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ओचा गांव के खेतों में वीरवार सुबह जब गांव का ही एक व्यक्ति अपने खेतों में से जा रहा था तो उसे एक अजीब सा गुब्बारा दिखाई दिया।

