PM मोदी ने क्रिकेटर रेणुका ठाकुर की मां के संघर्ष को किया सलाम, श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी काे अर्पित किया 10 तोले सोने का हार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:21 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर हुए ताजा हिमपात के बाद ठंड ने प्रचंड रूप ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेज गेंदबाज हिमाचल प्रदेश की रेणुका ठाकुर की मां के संघर्ष और उनके द्वारा की गई मेहनत और बेटी को उच्च मुकाम तक पहुंचाने में दिए गए योगदान की खूब प्रशंसा की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश के खराब वित्तीय हालात के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार ने अपने कार्यकाल में जनहित को दरकिनार कर केवल अपने मित्रों को लाभ पहुंचाया है। हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। बिलासपुर में छुट्टी पर घर आए एक जांबाज सैनिक की जिंदगी का सफर उस समय अचानक थम गया जब ड्यूटी पर लौटने से ठीक पहले एक असहनीय पेट दर्द ने उन्हें हमेशा के लिए देश और परिवार से दूर कर दिया। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में लगभग 10 तोले का सोने का हार अर्पित किया। सुंदरनगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को वीरवार शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में बुधवार काे सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज, लाहौल-स्पीति में पारा -5.5 डिग्री तक लुढ़का
हिमाचल प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर हुए ताजा हिमपात के बाद ठंड ने प्रचंड रूप ले लिया है। बुधवार काे इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, जिसके चलते लाहौल-स्पीति से लेकर किन्नौर तक के इलाकों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया। 

PM मोदी ने क्रिकेटर रेणुका ठाकुर की मां के संघर्ष को किया सलाम, दिया स्पैशल मैसेज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेज गेंदबाज हिमाचल प्रदेश की रेणुका ठाकुर की मां के संघर्ष और उनके द्वारा की गई मेहनत और बेटी को उच्च मुकाम तक पहुंचाने में दिए गए योगदान की खूब प्रशंसा की। 

सीएम सुक्खू का बड़ा आराेप, कहा-हिमाचल की वित्तीय हालत को जयराम ठाकुर ने बिगाड़ा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश के खराब वित्तीय हालात के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश की आर्थिकी को संभाला होता तो आज हालात इतने खराब न होते। 

सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश, HPPCL काे दिसम्बर 2026 तक पूरी करनी हाेगी 450 MW की ये विद्युत परियोजना
हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्पोरेशन के कार्य की समीक्षा कर निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 450 मैगावाट की शोंग टोंग विद्युत परियोजना की समीक्षा की और इसे दिसम्बर 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-कांग्रेस ने मित्रों पर लुटाया प्रदेश का खजाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार ने अपने कार्यकाल में जनहित को दरकिनार कर केवल अपने मित्रों को लाभ पहुंचाया है। बद्दी में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान के तहत एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए जयराम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सरकारी खजाने को लूटकर हिमाचल को 'सेल' पर लगा दिया है।

हिमाचल के 'डिजिटल मॉडल' की देशभर में धूम, दिल्ली में मिला ये प्रतिष्ठित पुरस्कार
कुशल व जनता के लिए सुविधाजनक सेवाओं की दिशा में डिजिटलीकरण को लगातार बढ़ावा देने का ईनाम हिमाचल को मिला है। केंद्र सरकार के इलैक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हिमाचल को नागरिक केंद्रित डिजिटल सेवाएं देने में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया है। 

हिमाचल में छुट्टी पर आए CRPF जवान का हुआ निधन, डेढ़ साल की मासूम बेटी ने खोया पिता
बिलासपुर में छुट्टी पर घर आए एक जांबाज सैनिक की जिंदगी का सफर उस समय अचानक थम गया जब ड्यूटी पर लौटने से ठीक पहले एक असहनीय पेट दर्द ने उन्हें हमेशा के लिए देश और परिवार से दूर कर दिया।

पंजाब के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित किया 10 तोले का सोने का हार
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में लगभग 10 तोले का सोने का हार अर्पित किया। श्रद्धालु ने बताया कि मां की कृपा से उनके परिवार पर विशेष आशीर्वाद बरस रहा है। माता के आशीर्वाद से उनका व्यवसाय दिन दोगुना और रात चौगुना वृद्धि कर रहा है।

ATM से निकला 500 रुपए का नोट पर्यटक के लिया बना यादगार, बिलासपुर से जुड़ा अनोखा संयोग
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अक्सर अविस्मरणीय अनुभव देती हैं, लेकिन हैदराबाद के एक पर्यटक के साथ ऐसा संयोग हुआ, जिसने उसकी यात्रा को और भी खास बना दिया। हैदराबाद निवासी संतोष कवालास को शिमला के एक एटीएम से 500 रुपए का एक ऐसा नोट मिला, जिसका सीरियल नंबर बिलासपुर जिले का पिन कोड (174001) था।

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी काेर्ट में पेश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
सुंदरनगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को वीरवार शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में शहर में तनाव के बाद सुंदरनगर थाना में कुल 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक एफआईआर आरोपी की तरफ से और 2 नाबालिगा के परिजनों की तरफ से दर्ज की गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay