सीएम सुक्खू ने रामपुर काे दी कराेड़ाें की साैगात, इन याेजनाओं के किए लोकार्पण और शिलान्यास, शीतलहर की चपेट में डूबा प्रदेश, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:17 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में 53.96 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। राज्य के जनजातीय इलाके अब शीतलहर की चपेट में पूरी तरह से आ गए हैं। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला गया है और नवम्बर माह में जनवरी जैसी सर्दी का अहसास हो गया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

सीएम सुक्खू ने रामपुर काे दी कराेड़ाें की साैगात, इन याेजनाओं के किए लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में 53.96 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

Weather Update: शीतलहर की चपेट में डूबा प्रदेश, शून्य से नीचे माइनस में चल रहा तापमान
राज्य के जनजातीय इलाके अब शीतलहर की चपेट में पूरी तरह से आ गए हैं। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला गया है और नवम्बर माह में जनवरी जैसी सर्दी का अहसास हो गया है।

Shimla: शिपकी ला के रास्ते व्यापार फिर से शुरू करे केंद्र सरकार : मुख्यमंत्री
उपमंडल रामपुर बुशहर में 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की कि पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर में अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई पाठयक्रम आरम्भ किया जाएगा।

Shimla: प्रदेश सरकार ने तलाशा 300 करोड़ कर्ज लेने का विकल्प, 19 नवम्बर को होगी नीलामी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 300 करोड़ रुपए कर्ज लेने के लिए विकल्प तलाश लिया है। इसके तहत 15 वर्ष की अवधि के लिए ऋण को उठाया जाएगा, जिसके लिए नीलामी प्रक्रिया 19 नवम्बर को पूरी की जाएगी।

सोलन के हैंडलूम थोक व्यापारी पर GST की रेड, परवाणू टीम ने दी दबिश
राज्य कर एवं आबकारी विभाग की दक्षिण जोन की जीएसटी विंग ने शहर के मशहूर हैंडलूम थोक व्यापारी के व्यापारिक प्रतिष्ठान में रेड की है।

Chamba: विधायक हंसराज से शनिवार को महिला थाने में फिर होगी पूछताछ
युवती के यौन शोषण मामले में चुराह के विधायक डा. हंसराज से शनिवार को एक और दौर की पूछताछ की जाएगी। यह पूछताछ पहले से भी अधिक विस्तृत और तकनीकी होगी। वीरवार को पहले दौर की पूछताछ के बाद ही उन्हें शनिवार को महिला थाने में उपस्थित होने के स्पष्ट आदेश दिए थे।

Chamba: युवकों के साथ मारपीट मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार, 4 वाहन जब्त
चम्बा शहर के सुराड़ा मोहल्ले में चामुंडा मंदिर के पास युवकों से मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Shimla: हाईकोर्ट ने JBT अध्यापकों के चयन से जुड़ा रिकॉर्ड कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए
प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी अध्यापकों के चयन से जुड़ा रिकॉर्ड कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने 28 फरवरी के आदेशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा 14 नवम्बर, 2024 को जेबीटी शिक्षकों के 1,161 पदों को बैचवाइज भरने हेतु जारी भर्ती प्रक्रिया के अंतिम परिणाम की घोषणा करने पर रोक लगा रखी है।

Shimla: संजौली मस्जिद में जुम्मे की नमाज पर फिर भड़का विवाद, बाहरी लोगों का प्रवेश रोका
राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों और देवभूमि संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों ने मस्जिद में बाहरी मुस्लिम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी।

Shimla: बेटी पढ़ाओ सिर्फ नारा नहीं, यह मेरा व्यक्तिगत मिशन : सुक्खू
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर रिज शिमला में ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्टस एंड कल्चरल मीट-2025’ का शुभारम्भ किया। इसका आयोजन पुलिस एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News