CM ने कहा चुनाव आयोग की अधिसूचना का कानूनी अध्ययन कर रही सरकार, हिमाचल में शुष्क मौसम बरकरार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:16 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा पंचायती व नगर निकायों की सीमाओं में बदलाव पर रोक के संबंध में जारी की गई अधिसूचना का प्रदेश सरकार कानूनी अध्ययन करने जा रही है। हिमाचल में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Kangra: चुनाव आयोग की अधिसूचना का कानूनी अध्ययन कर रही सरकार : मुख्यमंत्री
प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा पंचायती व नगर निकायों की सीमाओं में बदलाव पर रोक के संबंध में जारी की गई अधिसूचना का प्रदेश सरकार कानूनी अध्ययन करने जा रही है।
Weather Update: हिमाचल में शुष्क मौसम बरकरार, कुकुमसेरी में-5.1 पहुंचा न्यूनतम तापमान
हिमाचल में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया।
Shimla: विशेष परिस्थिति में तीसरा बच्चा होने पर भी महिला कर्मचारी मातृत्व अवकाश की हकदार : हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि विशेष परिस्थिति में महिला कर्मचारी तीसरा बच्चा होने पर भी 12 सप्ताह के मातृत्व अवकाश का लाभ लेने का हक रखती है।
Shimla: अध्यापकों को अनुबंध काल का संशोधित वेतनमान जारी करने में भेदभाव गैर कानूनी : हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने अध्यापकों को अनुबंध काल का संशोधित वेतनमान जारी करने में भेदभाव बरतने को गैरकानूनी ठहराया है। कोर्ट को बताया गया था कि शिक्षा निदेशक द्वारा समान स्थिति के शिक्षकों में कुछ शिक्षकों को संशोधित वेतनमान जारी करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं, जबकि कुछ मामलों में उनकी इस मांग को अस्वीकार किया जा रहा है।
Mandi: ट्रांसफार्मर चोरी मामले का आरोपी टी-मेट चिट्टा केस में खा चुका है जेल की हवा
मंडी जिले के सराज क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस टी-मेट हरीश कुमार, गोवर्धन सिंह और खजान सिंह से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने चोरी का सामान किसी कबाड़ी को बेचा है या कोई और व्यक्ति है, जो सामान खरीदकर अवैध धंधा चला रहा है।
Solan: सीआरपीएफ अधिकारी की गाड़ी की टोल एंट्री को लेकर विवाद
एनएच-5 पर स्थित परवाणू टोल प्लाजा पर रविवार शाम उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब टोल एंट्री की पर्ची को लेकर विवाद हो गया।
Una: सड़क हादसे में घायल युवक ने मोहाली में तोड़ा दम
मुबारिकपुर-दौलतपुर रोड पर पड़ते भंजाल में शुक्रवार रात को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो युवकों में से एक युवक अंकित निवासी नकड़ोह ने उपचार के दौरान सोमवार रात को मोहाली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Chamba: पिकअप की चपेट में आने से 38 वर्षीय चालक की मौत
चम्बा जिले के रजेरा-संगेड़ संपर्क मार्ग पर पिकअप की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान बबलू (38) पुत्र शिव कुमार निवासी गांव थरेड डाकघर रजेरा जिला चम्बा के तौर पर हुई है।
Bilaspur: थाईलैंड गई भारतीय महिला हैंडबाल टीम में शामिल हैं हिमाचल की 6 खिलाड़ी
थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल फैडरेशन द्वारा करवाई जा रही यूथ वूमैन हैंडबाल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में हिमाचल प्रदेश की 6 हैंडबाल खिलाड़ी कनिष्का, नेहा चौहान, पायल ठाकुर, शिवानी, वंशिका व मुस्कान शामिल हैं।
Mandi: बुरी शक्तियां भगाने मंडी पहुंचे बंजार के आराध्य देव श्री बुशाहरा खोडू हनुमान, श्रद्धालुओं ने लिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
बंजार घाटी के आराध्य देव श्री बुशाहरा खोडू हनुमान अपने 300 से अधिक देवलुओं के साथ छोटी काशी पहुंचे। मंगलवार शाम को ढोल-नगाड़ों के साथ देवता का मंडी में प्रवेश करने से शहर में भक्ति और आस्था का माहौल बन गया है।

