प्रदेश में दो दिन मैदानों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, हिमाचल में दीवाली वाली रात आग की 47 घटनाएं, 1.40 करोड़ का नुक्सान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 11:29 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि 22 व 23 अक्तूबर को मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में दीवाली की रात आग लगने से लोगों को भारी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार दीवाली की रात आग लगने की 47 घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें करीब 1.40 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather Update: दो दिन मैदानों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि 22 व 23 अक्तूबर को मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।
हिमाचल में दीवाली वाली रात आग की 47 घटनाएं, 1.40 करोड़ का नुक्सान
हिमाचल प्रदेश में दीवाली की रात आग लगने से लोगों को भारी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार दीवाली की रात आग लगने की 47 घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें करीब 1.40 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।
Shimla: बिना लोन आवेदन के महिला के खाते में कुछ ही सैकेंड में आ गए 6 लाख रुपए
राजधानी शिमला में ऑनलाइन लोन के नाम पर अजीबो-गरीब धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिमला के शोघी में एक महिला के खाते में बिना लोन आवेदन व अनुमति के कुछ ही सैकेंड में 6 लाख रुपए से अधिक की लोन की राशि ट्रांसफर कर दी गई।
Bilaspur: महिला पर पड़ोसी ने किया डंडे से हमला, बीच सड़क पर बेहोश अवस्था में पड़ी रही महिला
घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेऊ के गांव सेऊ में मंगलवार देर शाम एक मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उस पर पड़ोसी व्यक्ति ने डंडे से हमला किया, जिससे वह घायल होकर सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
Kangra: कांगड़ा के व्यक्ति के साथ फरीदाबाद में भयानक हादसा, ऐसे मिली खौफनाक मौत
हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को एक हादसा होने की सूचना मिली, जिसमें पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरोली जदीद के गांव लडोआ के रमेश कुमार पुत्र संत राम की एक एक्सीडैंट में मौत हो गई है।
Una: ग्रामीणों ने खेत में ऐसा काम करते रंगे हाथों पकड़ा युवक, पहले जमकर की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले
ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के गांव नंदपुर में ग्रामीणों ने एक युवक को ट्यूबवैल की मोटर चोरी करने के प्रयास में रंगे हाथों पकड़ लिया। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी इस वारदात को अंजाम दे रहा था।
Kullu: वन कर्मियों के साथ मारपीट, जिंदा दफनाने की धमकी के साथ फाड़ दी वर्दी
नजां और झूनी बीट के वन रक्षकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। आरोपियों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
Himachal: आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज देने की तैयारी में सरकार, इस जिले से होगी शुरूआत!
दिवाली के बाद राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे लेकर उच्च अधिकारियों से मंत्रणा की, जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत विशेष रूप से उपस्थित थे।
Kangra: हिमानी चामुंडा मंदिर के पास मिला महिला पैराग्लाइडर पायलट का शव, बीड़ बिलिंग से भरी थी उड़ान
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिछले रविवार सायं 4 बजे बीड़ बिलिंग से कनाडा की सोलो पायलट उड़ान भरने के बाद जिया के ऊपर हिमानी चामुंडा मंदिर के पास महिला पैराग्लाइडर पायलट की क्रैश लैंडिंग हुई थी।
Chamba: रावी में मिला 28 वर्षीय युवक का शव, मानसिक रूप से था परेशान
जिले के राजपुरा क्षेत्र में रावी नदी के किनारे एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान मुनीव अहमद (28) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गांव टेंडला डाकघर भाटियास तहसील चिल्ली पिंगल जिला डोडा जम्मू और कश्मीर के तौर पर हुई है।