हिमाचल में दर्दनाक हादसा: भूस्खलन से निजी बस पर गिरी चट्टान, 15 लोगों की मौत, दो दिन फिर खराब रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:36 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी निजी बस पर भूस्खलन से चट्टान सीधे बस की छत पर आया गई। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहा। वहीं लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिलों की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में दर्दनाक हादसा: भूस्खलन से निजी बस पर गिरी चट्टान, 15 लोगों की मौत
बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी निजी बस पर भूस्खलन से चट्टान सीधे बस की छत पर आया गई। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
Weather Updates: हिमाचल में दो दिन फिर खराब रहेगा मौसम, बर्फबारी और बारिश का दौर जारी
हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहा। वहीं लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिलों की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।
Shimla: 200 मैडीकल ऑफिसर, 38 सहायक प्रोफैसर व 400 स्टाफ नर्स नियुक्ति को मंजूरी : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए 200 मैडीकल ऑफिसर, विभिन्न सुपर स्पैशलिटी विभागों में 38 सहायक प्रोफैसर तथा 400 स्टाफ नर्सों को जॉब ट्रेनी के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान की है।
Shimla: एचआरटीसी में शुरू होंगे अब हिम बस और हिम बस प्लस कार्ड
एचआरटीसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विभिन्न कार्डों में दी जाने वाली छूट को अब एक ही कार्ड से लाभ प्रदान किया जाएगा। इस दिशा में एचआरटीसी ने हिम बस व हिम बस प्लस कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है।
Kullu: पार्वती वैली के पुलगा में इटली के नागरिक की मौत, छलाल में दिल्ली का पर्यटक लापता
इटली के एक पर्यटक की पार्वती घाटी के पुलगा में मौत हो गई है। पुलिस ने इटली के दूतावास को घटना की सूचना दी है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया है।
ऊना में 3 दिनों में 62.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज, आलू की क्यारियों में भरा पानी, किसानों की उड़ी नींद
जिला ऊना में 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के सहायक अधिकारी विनोद शर्मा के अनुसार मंगलवार को ऊना में 53.2 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रात्रि से सुबह साढ़े 8 बजे तक 11.2 मिलीमीटर, जबकि सुबह साढ़े 8 बजे से सायं साढ़े 4 बजे तक 42 मिलीमीटर बारिश हुई।
Una: कार की टक्कर से राजमिस्त्री की माैत, 4 बच्चाें के सिर से उठा पिता का साया...परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
धर्मशाला-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर बड़ूही बाजार से आगे गांव दिलवां में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात्रि उस समय हुआ जब व्यक्ति सड़क पार कर था।
Shimla: एक ही विद्यार्थी की 2 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए पहुंचीं HPU
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के पास जिला ऊना के एक कालेज के विद्यार्थी की एक ही परीक्षा की 2 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए पहुंचने का मामला सामने आया है। एक ही रोल नंबर के अंतर्गत उक्त विद्यार्थी की 2 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय के पास पहुंचने पर मामले को परीक्षा शाखा ने पकड़ा।
Himachal: वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण के बाद होगा हिमाचल कांग्रेस की नई टीम का ऐलान : सीएम सुक्खू
हिमाचल कांग्रेस की नई टीम का ऐलान इसी माह हो जाएगा। माना जा रहा कि 13 अक्तूबर को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण के बाद पार्टी हाईकमान कभी भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ऐलान कर सकता है।
Kullu: रोहतांग सहित कुंजम व बारालाचा दर्रा में डेढ़ से दो फुट हिमपात, लाहौल के दारचा में 250 से अधिक वाहन फंसे
रोहतांग सहित कुंजम व बारालाचा में डेढ़ से दो फुट से अधिक हिमपात हो चुका है, जबकि हिमपात का क्रम अभी जारी है। कोकसर, मढ़ी, गुलाबा, अटल टनल, धुंधी, फातरू व अंजनी महादेव पर्यटन स्थल में भी भारी हिमपात हो रहा है।