Weather Updates: बारिश व बर्फबारी की नहीं संभावना, प्रदेश में इस दिन तक साफ रहेगा मौसम
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 07:37 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में अब मौसम साफ रहने वाला है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 11 से 16 अक्तूबर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा और इस दौरान कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है और न ही किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी किया गया है। इस अवधि में दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी होगी, जबकि रात के तापमान में भी सुधार आने की उम्मीद है। हालांकि शुक्रवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ।
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ की हल्की परत जमी रही, जबकि निचले इलाकों में मौसम सामान्य और साफ बना रहा। राजधानी शिमला में 0.5 और जुब्बड़हट्टी में 1.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। राजधानी शिमला में मौसम ने लोगों को दिन में चौंका दिया। सुबह धूप खिली रही, लेकिन दोपहर के बाद अचानक आसमान बादलों से घिर गया और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। झमाझम वर्षा से शहर में ठंडक बढ़ गई और लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए।
प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में पहले ही भारी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार को लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलंग में न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। वहीं कुकुमसेरी में -0.6 डिग्री, ताबो में 1.5, कल्पा में 2.9, मनाली में 5.9, नारकंडा में 7.6 और शिमला में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज हुआ, जबकि अधिकतम तापमान हमीरपुर में 31.9 डिग्री, ऊना में 30.7 डिग्री और राजधानी शिमला में 19.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है।