सरकार ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव किए स्थगित, मामूली घरेलू लड़ाई में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:32 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: राज्य के जनजातीय इलाकों की चोटियों पर वीरवार को भी हल्का हिमपात हुआ है, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है। प्रदेश में इस साल मानसून में हुई भारी तबाही को देखते हुए सरकार ने आगामी पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय चुनावों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। एचपीयू में एक बार फिर छात्र संगठनों के कार्यकर्त्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोनहाट प्रबंधन की तरफ से गलतियों से भरे वायरल चैक के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा मिड-डे मील इंचार्ज एवं ड्राइंग मास्टर (डीएम) के सस्पैंशेन के ऑर्डर की कॉपी भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हरोली क्षेत्र में मामूली घरेलू कलह के चलते एक विवाहित जोड़े ने एक-दूसरे से एक दिन के अंतराल में जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बिलासपुर जिला के बरठीं-भल्लू मार्ग पर हुए भयानक हादसे ने सुन्हाणी पंचायत के बरड़ गांव को कभी न भरने वाले गहरे शोक में डुबो दिया है। कांगड़ा शहर के व्यस्त कॉलेज रोड पर वीरवार सुबह एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। सोलन शहर के वार्ड नंबर-8 स्थित शूलिनी नगर में वीरवार काे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शक्ति नगर गेट नंबर-2 के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
किन्नौर और लाहौल-स्पीति की चोटियों पर हिमपात...शिमला में बारिश, जानें आगामी दिनाें में कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
राज्य के जनजातीय इलाकों की चोटियों पर वीरवार को भी हल्का हिमपात हुआ है, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है। शिमला में सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद बारिश हुई। यहां 3 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है, जबकि धौलाकुंआ में 0.5 व जुब्बड़हट्टी में हल्की बूंदाबांदी हुई है।
हिमाचल में पंचायत और नगर निकाय चुनाव स्थगित, सरकार ने दिया आपदा का हवाला
हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून में हुई भारी तबाही को देखते हुए सरकार ने आगामी पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय चुनावों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। सरकार के राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने स्पष्ट किया है कि चुनाव अब पूरे प्रदेश में सड़कों की उचित बहाली और कनैक्टिविटी सुनिश्चित होने के बाद ही करवाए जाएंगे।
HPU में जमकर चले लात-घूंसे और तेजधार हथियार, SFI-ABVP के कार्यकर्त्ताओं के बीच हिंसक झड़प में 6 से अधिक घायल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में एक बार फिर छात्र संगठनों के कार्यकर्त्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। वीरवार को सुबह के समय विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास छात्र संगठन एसएफआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्त्ताओं के बीच बहसबाजी हुई। देखते ही देखते बहसबाजी झड़प में तबदील हो गई।
जिस गलती वाले चैक काे लेकर सस्पैंड हुआ शिक्षक, अब उसके निलंबन आदेश में ही 'स्पैलिंग मिस्टेक'
हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोनहाट प्रबंधन की तरफ से गलतियों से भरे वायरल चैक के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा मिड-डे मील इंचार्ज एवं ड्राइंग मास्टर (डीएम) के सस्पैंशन के ऑर्डर की कॉपी भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मामूली घरेलू कलह का खाैफनाक अंत, पहले पत्नी ने दी जान...फिर पति ने भी कर ली आत्महत्या
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हरोली क्षेत्र में मामूली घरेलू कलह के चलते एक विवाहित जोड़े ने एक-दूसरे से एक दिन के अंतराल में जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
असल जिंदगी में हारा रामलीला का 'हनुमान', बजरंगबली की मूर्ति के सामने पहाड़ ने ली जान
बिलासपुर जिला के बरठीं-भल्लू मार्ग पर हुए भयानक हादसे ने सुन्हाणी पंचायत के बरड़ गांव को कभी न भरने वाले गहरे शोक में डुबो दिया है। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक रजनीश उर्फ विक्की (33) की मौत हो गई। रजनीश सिर्फ एक चालक नहीं, बल्कि गांव की पहचान और रामलीला के जीवंत 'हनुमान' था।
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हमीरपुर में पकड़ी गई चरस का मुख्य सप्लायर कुल्लू से गिरफ्तार
हमीरपुर पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सदर पुलिस ने बीते रविवार को 1 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को चरस सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पागल कुत्ते का कहर, स्कूली बच्चों समेत 11 लोगों को बनाया निशाना
कांगड़ा शहर के व्यस्त कॉलेज रोड पर वीरवार सुबह एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। कुत्ते ने स्कूल जा रहे बच्चों और उनके अभिभावकों समेत कुल 11 लोगों को काट कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जब सड़क पर अचानक बन गई 12 फुट गहरी खाई, बाइक के साथ गिरा सवार
सोलन शहर के वार्ड नंबर-8 स्थित शूलिनी नगर में वीरवार काे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शक्ति नगर गेट नंबर-2 के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। सड़क के नीचे से जमीन खिसकने से करीब 12 फुट गहरी खाई बन गई।
घर के मुखिया की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिवार पर टूटा दुखाें का पहाड़
ऊना हिमाचल-अम्ब अन्दौरा रेलवे लाइन पर बुधवार देर शाम एक रेल हादसा घटित हुआ। जानकारी के अनुसार यह हादसा भैरा से निकल रहे रेलवे ट्रैक पर उस समय हुआ जब लगभग 7 बजे नांदेड़ साहिब से अम्ब अन्दौरा की ओर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।